मशहूर कव्वाल फरीद साबरी का हुआ इंतकाल, मिस्कीन शाह कब्रिस्तान में किया गया सुपुर्द-ए-खाक

दोपहर बाद उनका पार्थिव शरीर जनाजा घाट गेट के मिस्कीन शाह कब्रिस्तान के लिए रवाना किया गया।

    Loading

    Famous qawwal Farid Sabri passed away : बॉलीवुड के मशहूर कव्वाल फरीद साबरी (qawwal Farid Sabri passed away) ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। देश-दुनिया में नाम कमाने वाले फरीब साबिर का बुधवार सुबह जयपुर में इंतकाल हो गया। मंगलवार रात को तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद बुधवार सुबह उन्होंने अस्पताल में आखिरी सांस ली। मीडिया रिपोर्ट की माने तो, फरीद साबरी को निमोनिया हो गया था। इसका वह इलाज करा रहे थे। फरीद साबरी के भाई अमीन साबरी ने इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि उनकी तबीयत मंगलवार रात ही बिगड़ी थी। उससे पहले उनकी तबीयत ऐसी कुछ खास खराब नहीं थी।  

    डॉक्टर ने मशहूर कव्वाल फरीद साबरी के बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि ‘हाई डाइबीटीज की वजह से उनकी किडनी और लंग्स पर काफी असर हुआ था। इसके बाद उन्हें निमोनियान हुआ। फरीद साबरी के पार्थिव शरीर को राजधानी जयपुर में उनके पैतृक निवास मथुरा वालों की हवेली पर रखा गया था। 

    दोपहर बाद उनका पार्थिव शरीर जनाजा घाट गेट के मिस्कीन शाह कब्रिस्तान के लिए रवाना किया गया। इसके बाद फरीद साबरी को मिस्कीन शाह कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। आपको बता दें कि फरीद साबरी और अमीन साबरी की जोड़ी बॉलीवुड में काफी मशहूर रही है।  साबरी बंधु एक लंबे अरसे से जयपुर में कव्वालियां गाते रहे हैं।  उनकी कव्वालियां देश-विदेश में काफी मशहूर हैं।