दरवाजा तोड़ने के लिए मशहूर सीआईडी के दया बहुत जल्द क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज में आएंगे नजर

सीआईडी के दया 51वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका असल जिंदगी में नाम दयानंद शेट्टी है। दयानन्द का जन्म 11 दिसंबर 1969 को कर्नाटक में हुआ था।

  • 51 साल के हुए दयानंद शेट्टी
  • टीवी के अलावा कई फिल्मों में भी किया है काम

Loading

Happy Birthday Dayanand Shetty: टीवी अभिनेता दयानंद शेट्टी (Dayanand Shetty) ने हाल ही में अपना 51वां जन्मदिन मनाया। दिलजले, जॉनी गद्दार, रनवे और सिंघम रिटर्न्स जैसी बॉलीवुड की बेहतरीन फिल्मों ने नजर आ चुके दया को टीवी शो CID से काफी पॉपुलैरिटी मिली। दर्शकों ने उनके अभिनय के साथ-साथ उनके किरदार को भी काफी पसंद किया। टीवी शो की शुरुआत साल 1998 में हुई थी इसके बाद यह शो साल 2005 तक चला। इस दौरान दया का दरवाजा तोड़ने वाला अंदाज लोगों के बीच काफी पॉपुलर हुआ। इससे उन्हें एक अलग पहचान मिली।  टीवी शो सीड बंद होने के बाद दयानंद शेट्टी कई फ़िल्में में नजर आए। इसके साथ ही बहुत जल्द अभिनेता MX प्लेयर की एक क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज में दिखाई देने वाले हैं। 

दयानंद शेट्टी ने अपने आगामी क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज के बारे बात करते हुए कहा ‘मैं इसके लिए काफी उत्साहित हूं। दर्शक इस वेब सीरीज को MX प्लेयर देख पाएंगे। यह एक क्राइम थ्रिलर होगी।  इसमें मेरा किरदार अहम है और मैं दर्शकों के सामने आने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं। जल्द ही मेकर्स इसको लेकर बड़ा ऐलान करेंगे।’ 

CID के अपने किरदार को याद करते हुए दयानंद शेट्टी ने दिए अपने इंटरव्यू में आगे कहा ‘यह किरदार मेरे दिल के बेहद करीब है। शो के दौरान दरवाजा तोड़ने वाला मेरा सीन दर्शकों ने काफी पसंद किया। मैं जब भी किसी इवेंट में जाता हूं दर्शक मुझे वो सीन याद दिलाकर मेरा हौसला बढ़ाते है।’ 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Dayanand Shetty (@dayanandshetty_official)

 

टीवी शो CID में कितने दरवाजे तोड़े इस बारे में बात करते हुए अभिनेता ने आगे कहा ‘सच हूं तो मैं इसका रिकॉर्ड नहीं रखा है लेकिन यह गिनीज बुक में जाना चाहिए। मैं 1998 से शो में दरवाजे तोड़ते चला आ रहा हूं जब हमें इसकी शुरुआत की थी तब एक सीक्वेंस बना जिसमें गेट बंद था तो मुझे दरवाजा तोड़ने को कहा गया। इसके बाद यह सिलसिल कभी नहीं रुका।’