Happy Birthday Mahie Gill: Mahi Gill gets more bold after divorce, gets separate recognition from 'Dev D' movie | तलाक के बाद और ज्यादा स्टाइलिश बोल्ड हुई माही गिल, ‘देव डी’ फिल्म से मिली अलग पहचान | Navabharat (नवभारत)
Happy Birthday Mahie Gill: फिल्म 'हवाएं' से एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली माही गिला (Mahie Gill) आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। बॉलीवुड की इस खूबसूरत अदाकारा का जन्म जन्म 19 दिसंबर 1975 को हुआ था। माही को अनुराग कश्यप की निर्देशन में बनी फिल्म ‘देव डी’ से पहचान मिली। उनके अभिनय के साथ दर्शकों ने उनके किरदार को काफी पसंद किया था। एक्ट्रेस को इस फिल्म के लिए फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक का अवार्ड मिला था। माही गिला के बर्थडे पर देखते हैं उनकी कुछ बोल्ड तस्वीरें -
Happy Birthday Mahie Gill: फिल्म ‘हवाएं’ से एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली माही गिला (Mahie Gill) आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। बॉलीवुड की इस खूबसूरत अदाकारा का जन्म जन्म 19 दिसंबर 1975 को हुआ था। माही को अनुराग कश्यप की निर्देशन में बनी फिल्म ‘देव डी’ से पहचान मिली। उनके अभिनय के साथ दर्शकों ने उनके किरदार को काफी पसंद किया था। एक्ट्रेस को इस फिल्म के लिए फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक का अवार्ड मिला था। माही गिला के बर्थडे पर देखते हैं उनकी कुछ बोल्ड तस्वीरें –
‘हवाएं’ से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली माही का जन्म 19 दिसंबर 1975 को हुआ था। (फोटो: माही गिल के इंस्टाग्राम से)17 साल की उम्र में माही गिला की शादी हुई थी लेकिन ये साथ बहुत ज्यादा दिनों तक नहीं चली। (फोटो: माही गिल के इंस्टाग्राम से)पर्सनल लाइफ के बारे में बात करते हुए माही ने एक इंटरव्यू में कहा था ‘मैं लिवइन रिलेशनशिप में रहती हूं और उनकी तीन साल की बेटी भी है। (फोटो: माही गिल के इंस्टाग्राम से)हिंदी के अलावा माही गिला पंजाबी फिल्मों का भी हिस्सा बनी है। (फोटो: माही गिल के इंस्टाग्राम से)(फोटो: माही गिल के इंस्टाग्राम से)(फोटो: माही गिल के इंस्टाग्राम से)(फोटो: माही गिल के इंस्टाग्राम से)
We use cookies on our website to provide you with the best possible user experience. By continuing to use our website or services, you agree to their use. More Information.