Photo: Instagram
Photo: Instagram

    Loading

    मुंबई: तमिल सुपरस्टार विजय (Vijay) को मद्रास हाईकोर्ट (Madras High Court) की ओर से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने एक्टर विजय पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। दरअसल, विजय ने अपनी एक इंपोर्टेड कार पर टैक्स देने से बचने की कोशिश की थी। यह पूरा मामला उनके द्वारा साल 2012 में खरीदी हुई कार से जुड़ा हुआ है। इस जुर्माने को लगाते हुए कोर्ट ने ऐक्टर विजय पर काफी सख्त टिप्पणियां भी की हैं। कोर्ट ने कहा है कि जुर्माने की रकम तमिलनाडु मुख्यमंत्री कोविड रिलीफ फंड में जमा की जाएगी।

    मद्रास हाई कोर्ट के जस्टिस एसएम सुब्रमण्यम ने विजय पर टैक्स चोरी करने के लिए यह जुर्माना लगाया है। इतना ही नहीं, कोर्ट ने याचिका को खारिज करते हुए यह तक कह डाला कि ‘इनके लाखों फैंस हैं। सभी फैंस फिल्मी सितारों को असली हीरो की तरह देखते हैं। तमिलनाडु जैसे राज्य में जहां फिल्मी सितारे राज्य को चलाने वाले भी बन चुके हैं, उनसे ये उम्मीद नहीं की जाती है कि वो सिर्फ रील हीरो की ही तरह पेश आएं। टैक्सी की चोरी करना असंवैधानिक है।’

    जस्टिस सुब्रमण्यम ने आगे कहा, ‘ये ऐक्टर्स खुद को समाज में सामाजिक न्याय लाने वाले चैंपियन की तरह खुद को दिखाते हैं। इनकी फिल्में समाज में भ्रष्टाचार के खिलाफ होती हैं लेकिन ये लोग टैक्स की चोरी करते हैं जो बिल्कुल भी मान्य नहीं है। जहां आम आदमी को टैक्स देने और कानून मानने के लिए उत्साहित किया जाता है वहीं अमीर और प्रभावशादी लोग टैक्स नहीं देना चाहते हैं।’