in-todays-time-it-is-very-important-to-find-humor-and-be-happy-sunil-grover

अभिनेता एवं हास्य कलाकार सुनील ग्रोवर का मानना है कि कोरोना वायरस के कारण बने चिंताजनक हालत के बीच हास्य-परिहास बनाए खना बेहद जरूरी है।

Loading

मुंबई. अभिनेता एवं हास्य कलाकार सुनील ग्रोवर का मानना है कि कोरोना वायरस के कारण बने चिंताजनक हालत के बीच हास्य-परिहास बनाए खना बेहद जरूरी है।अभिनेता ने कहा कि कोविड-19 के प्रसार पर नियंत्रण के लिए लागू लॉकडाउन में जीना परीक्षा की घड़ी है, लेकिन हमें हौंसले बुलंद रखने चाहिए।

उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘सबसे अहम है कि हम मानसिक रूप से स्वस्थ रहें। हमें ऐसा जीवन जीने की आदत नहीं है। हमें ऐसे वक्त में हास्य को खोजना होगा। जरूरी है कि हम आज पहले के मुकाबले कहीं अधिक हंसे, मुस्कुराएं और मजेदार चीजों की खोज में रहें।”

उन्होंने कहा, ‘‘अभी हालात पर हंसना जरूरी है। यह सभी के लिए एक अनुभव है, आप इसके आगे खुद को झुकने नहीं दे सकते। आपको इसमें भी हंसने का मौका ढूंढना होगा।” अभिनेता ने हाल में अपने घर पर एक वीडियो शूट किया है जो विश्व तंबाकू निरोध दिवस पर वूट स्टुडियो और इंडियन कैंसर सोसाइटी के लिए है। (एजेंसी)