‘इंडियन आइडल 12’ से जुड़ी कंट्रोवर्सी पर कुमार शानू का खुलासा, बोले ‘जितनी गॉसिप उतना टीआरपी बढ़ेगी…’

कुमार शानू ने आगे कहा कि ‘शो को लेकर जितना गॉसिप होगा, उतना टीआरपी बढ़ेगा... ये आज के दौर का फार्मूला है।

    Loading

    Indian Idol 12: Kumar Sanu said on controversy of the show – ‘As much gossip as much TRP, understand’: सिंगिग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12)’ लगातार किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बना हुआ है। सोशल मीडिया पर अक्सर कंटेस्टेट्स, जज और शो का हिस्सा बन रहे गेस्ट ट्रोल होते दिखाई दे रहे हैं। अनुराधा पौडवाल, सोनू निगम जैसे सिंगर के बाद अब 90 के दशक में बॉलीवुड प्लेबैक सिंगिंग पर राज करने वाले कुमार शानू (Kumar Sanu) ने शो को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। कुमार शानू ने अपनी बात रखते हुए कहा कि इंडियन आइडल एक ऐसा शो है जोकि नए टैलेंट की खोज कर उनकी प्रतिभा को लोगों के सामने लाता हैं। 

    हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कुमार शानू (Kumar Sanu) कहा ‘पिछले कुछ सालों में म्यूजिक इंडस्ट्री में कई तरह के बदलाव देखने को मिले है। सिंगर को इस दौरान सवाल किया गया कि क्या इंडियन आइडल जैसे सिंगिंग रियलिटी शो टैलेंट को बढ़ावा देने में कोई भूमिका निभाता हैं या नहीं? कुमार शानू ने जवाब दिया कि ‘मुझे लगातार है टैलेंट अपना रास्ता खोज लोती है और ये शो टैलेंट को सामने लाते हैं। सिर्फ इंडियन आइडल ही नहीं बल्कि हर शो ऐसी प्रतिभा को सार्वजनिक मंच पर लाते हैं। भले ही उन्हें इंडस्ट्री में कुछ काम नहीं मिले लेकिन उन्हें एक ऐसा मंच मिलता है जोकि उन्हें कई और पैसा कमाने का मौका मिल सकता है।‘ 

    कुमार शानू ने आगे कहा कि ‘शो को लेकर जितना गॉसिप होगा, उतना टीआरपी बढ़ेगा… ये आज के दौर का फार्मूला है। दरअसल, ‘इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12)’ में शनिवार को फादर्स डे स्पेशल (Father’s Day Special) एपिसोड प्रसारित किया गया था।