It would have been wrong if I was in UP, I am safe in Bengal: Haseen where

Loading

कोलकाता: भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने अयोध्या में राममंदिर के भूमिपूजन को लेकर देशवासियों को बधाई दी. जिसके बाद कट्टरपंथियों ने उन्हें सोशल मीडिया पर धमकी देना शुरू कर दिया. जिसको लेकर जहां ” वह पश्चिम बंगाल में सुरक्षित हैं लेकिन यूपी में होती तो उनके साथ कुछ गलत घटना हो जाती.”

एक क्षेत्रीय चैनल से बात करते हुए हसीन ने कहा, “पश्चिम बंगाल में प्रशासनिक व्यवस्था काफी बेहतर हैं. यूपी में रहती तो मेरे साथ कुछ ‘गलत’ हो जाता, बहुत सारी घटनाएं हो जातीं. मैं जिन भैया के साथ रहती हूं, वह मेरा बहुत ख्याल रखते हैं.” गौरतलब है कि शमी के साथ हुए विवाद के बाद से हसीन जहां कोलकाता में अपने भाई के साथ रह रही हैं. 

जहां ने आगे कहा, “काफी दिन तक मेरी निजी जिंदगी को लेकर लोग मुझे निशाना बनाते रहे लेकिन जैसे ही मैंने एकता का संदेश देने की बात की तो मुझे फिर ट्रोल किया जाने लगा.”

प्रधानमंत्री से लगाई गुहार 
जहां आगे कहा, “मुझे ट्रोल करने वाले में मुस्लिम नाम वालों की संख्या ज्यादा है. मैं इनसब को बता दूँ कि सच्चा मुस्लिम कभी किसी महिला की बेज्जती नहीं करते हैं”. उन्होंने कहा, ” कट्टरपंथी लोग गंदगी फैला रहे हैं, समाज को गंदा करते हैं, नफरत फैलाते हैं. उन पर कार्रवाई होनी चाहिए। मुझे नहीं लगता कि अकेली महिला हूं जो इनके टारगेट पर हूं, सीएम, पीएम तक को गालीगलौज करते हैं. ऐसा कोई कानून बने कि कोई भी सोशल मीडिया में इस तरह की बातें ना कर सके.”