photo Caption: Instagram
photo Caption: Instagram

    Loading

    मुंबई: अभिनेता फहद फाजिल की फिल्म ‘जोजी’ सात अप्रैल को ऑनलाइन प्रसारणकर्ता ‘अमेजन प्राइम वीडियो’ प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है। दिलेश पोथन ने इस फिल्म का निर्देशन किया है और इसमें बाबूराज, शम्मी थिलाकन, उनिमया प्रसाद और अलिस्टेयर अलेक्स काम कर रहे हैं।

    यह फिल्म शेक्सपीयर के दुखांत नाटक ‘मैकबेथ’ की कहानी से प्रेरित है और इसकी पटकथा में लालच, महत्वाकांक्षा, हत्या और रहस्य के पुट हैं। जोजी फिल्म से पहले पोथन और फाजिल दो फिल्मों में भी साथ कर चुके हैं।

    अमेजन प्राइम वीडियो के विषय-वस्तु निदेशक और प्रमुख विजय सुब्रह्मण्यम ने बताया कि ‘जोजी’ में एक बार फिर इन दोनों ने उल्लेखनीय काम किया है और अमेजन प्राइम वीडियो का लक्ष्य दर्शकों को लगातार संपूर्ण मनोरंजक परक विषय-वस्तु मुहैया कराना है और उन्हें विश्वास है कि दर्शकों को यह फिल्म पसंद आएगी।

    इस फिल्म की कहानी इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़ने वाले जोजी के आसपास घूमती है। फाजिल ने कहा कि जोजी में अपने पात्र की यात्रा के बारे में जैसे ही उन्होंने सुना, वह इस फिल्म में काम करने तैयार हो गए।