karan-johar-troll-on-social-media-after-iaf-writes-to-cbfc-on-undue-negative-portrayal-in-the-film-gunjan-saxena

बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) की फिल्म 'गुंजन सक्सेनाः द कारगिल गर्ल (Gunjan Saxena: The Kargil Girl)' रिलीज हो चुकी है।

Loading

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) की फिल्म ‘गुंजन सक्सेनाः द कारगिल गर्ल (Gunjan Saxena: The Kargil Girl)’ रिलीज हो चुकी है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज हुई है। दर्शकों को जाह्नवी की फिल्म बेहद पसंद आ रही है। लेकिन,  भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) ने इस फिल्म को लेकर आपत्ति जताई है। आईएएफ (IAF) ने केंद्रीय फिल्म बोर्ड (Central Board Of Film Certification) को एक पत्र लिखा है। इसके बाद अब  ‘गुंजन सक्सेनाः द कारगिल गर्ल (Gunjan Saxena: The Kargil Girl) के डायरेक्टर करण जौहर को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा हैं।

सोशल मीडिया पर करण जौहर (Karan Johar) को लेकर कई मीम्स वायरल हो रहे हैं। कई यूजर्स ने तो करण जौहर को देशद्रोही भी कहा हैं। इसके अलावा बॉलीवुड में चल रहे नेपोटिज्म को लेकर उनपर निशाना साध रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, ‘करण जौहर नेपोटिज्म के मेंटर हैं। अब तो गुंजन सक्सेना को भी एयरफोर्स की तरफ से लताड़ा गया है।’ वहीं,दूसरी तरह कई यूजर्स ने इस फिल्म को बॉयकॉट की मांग शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि, आईएएफ (IAF) ने गुंजन सक्सेनाः द कारगिल गर्ल (Gunjan Saxena: The Kargil Girl) को लेकर आपत्ति जताते हुए नेटफ्लिक्स और धर्मा प्रोडक्शंस पर एयरफोर्स की छवि खराब करने का आरोप लगाए थे।