करण मेहरा को मिला को-एक्टर रोहन मेहरा का सपोर्ट, कहा ‘मैंने कभी उन्हें आवाज ऊंची करते भी नहीं देखा’

    Loading

    मुंबई: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नैतिक का किरदार निभाने वाले अभिनेता करण मेहरा को मुंबई पुलिस ने पत्नी निशा रावल से मारपीट के आरोप में गिरफ्तार किया था। पूरी रात स्टेशन में बिताने के बाद अब वो जमानत पर छूट गए हैं। करण मेहरा (Karan Mehra) की पत्नी, एक्ट्रेस निशा रावल (Nisha Rawal) ने उनके खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कराया। घरेलू हिंसा के मामले में बीती रात उनकी गिरफ्तारी हुई। करण को लेकर ये खबर आना सभी के लिए काफी शॉकिंग है। करण के को स्टार और दोस्त रोहन मेहरा (Rohan Mehra) ने भी इस मामले पर हैरानी जताई। एक्टर का कहना है कि उन्होंने आजतक करण को ऊंची आवाज में बात तक करते नहीं देखा, ऐसे में ये खबर सामने आया उनके लिए शॉकिंग है।

    स्पॉटबॉय से बातचीत में रोहन ने कहा, ‘ये खबर सुनकर मैं बहुत शॉक्ड हूं। लेकिन मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा क्योंकि उनकी पर्सनल लाइफ का मामला है। और सिर्फ वही लोग जानते हैं क्या गलत है क्या सही’। आगे रोहन ने कहा, ‘मैं करण को पिछले 5-6 सालों से जानता हूं वो असल जिंदगी में भी बहुत अच्छे इंसान हैं। वो सबके साथ बहुत इज्ज़त से पेश आते हैं, सेट पर टेक्नीशियन से लेकर हर किसी के साथ। मैंने कभी उन्हें अपना आपा खोते हुए या ऊंची आवाज़ में बात करते हुए नहीं देखा। बल्कि हम बिग बॉस में साथ थे और एक वक्त पर वहां आपका आपा खो जाता है, लेकिन वो वहां भी खुद को बहुत शांत रखते थे। करण अपने ऑनस्क्रीन किरदार नैतिक जैसे ही हैं। वो निशा की भी हमेशा बहुत इज्ज़त करते हैं। उम्मीद करता हूं कि दोनों के बीच चीजें ठीक हो जाएं।’

    इंडिया टुडे से बातचीत में करण ने कहा था कि ‘निशा के भाई ने मुझपर हाथ उठाया, उसने मुझे थप्पड़ मारा और मेरे सीने पर भी।मैंने भाई से कहा कि मैंने निशा को नहीं मारा है वो कैमरे में चैक कर सकते हैं लेकिन घर कैमरा पहले ही बंद कर दिया गया था। इसके बाद वो वहां वीडियो बनाने लगे और पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने कुछ नहीं किया क्योंकि उन्हें भी पता है कि सच क्या है। अगर वो लोग झूठा केस दर्ज करवाएंगे तो सच सामने आ ही जाएगा।’v