karan-patel-lashes-out-on-kangana-ranaut-over-nepotism-debate

    Loading

    मुंबई: बॉलीवुड अदाकारा कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को अपने बेवाक अंदाज के लिए जाना जाता है। कंगना हमेशा अपने किसी फिल्म के वजह से या अपने सोशल मीडिया अकाउंट के पोस्ट की वजह से, या तो कभी अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। कंगना सामाजिक और राजनीतिक हर एक मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखती नजर आती हैं। हाल ही में बंगाल में उपजे हालातों पर भड़काऊ ट्वीट्स करने के बाद कंगना रनौत के ट्विटर अकाउंट को सस्पेंड कर दिया गया है। अब एक्ट्रेस के ऐसे ही एक बयान पर करण पटेल ने टिप्पणी की है।

    दरअसल टीवी एक्टर करण पटेल (Karan Patel) ने कंगना रनौत के ऑक्सीजन पर किए गए एक ट्वीट का खूब मजाक उड़ाया है। एक्टर ने कंगना रनौत के इस ट्वीट को इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा, ‘देश ने इस महिला के जरिए बेस्ट स्टैंड अप कॉमेडियन पैदा किया है।’

    एक्ट्रेस ने टीएमसी नेताओं और ममता बनर्जी के खिलाफ टिप्पणियां करते हुए लिखा था कि ‘हर कोई अधिक से अधिक ऑक्सीजन संयंत्रों का निर्माण कर रहा है, टन पर टन ऑक्सीजन सिलेंडर मिल रहे हैं। हम उन सभी ऑक्सीजन की क्षतिपूर्ति कैसे करेंगे जो हम पर्यावरण से जबरदस्ती खींच रहे हैं? ऐसा लगता है कि हमने अपनी गलतियों से कुछ नहीं सीखा और यही इस मुसीबत का कारण बन रहे हैं। पेड़ जरूर लगाएं।’

    पश्चिम बंगाल के चुनाव के बाद कंगना रनौत ने अपने एक ट्वीट में लिखा था, ‘पश्चिम बंगाल में बांग्लादेशी और रोहिंग्या बड़ी संख्या में हैं। इससे साफ नजर आता है कि हिंदू वहीं बहुमत में नहीं हैं, और डेटा के अनुसार, बंगाली मुस्लिम बेहद गरीब और वंचित हैं। अच्छा है दूसरा कश्मीर बनने जा रहा है।