मीडिया के खिलाफ मां आयशा श्रॉफ ने जाहिर किया गुस्सा, टाइगर-दिशा के ‘लॉकडाउन में सैर’ की खबरों को बताया झूठा

फोटोग्राफर विरल भयानी ने टाइगर श्रॉफ से जुड़ा एक पोस्ट साझा करते हुए बताया कि 'एक्टर टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी मंगलवार को ड्राइव के लिए निकले थे...

    Loading

    Mother Ayesha Shroff, furious at the news of Tiger-Disha’s outing in lockdown, said- check your facts: बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और उनकी गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी (Disha Patani) पिछले दिनों तब सुर्खियों में आए जब मीडिया में यह खबर फैली कि ‘लॉकडाउन में सैर’ के दौरान दोनों को मुंबई पुलिस ने रोका। खबर के अनुसार, सार्वजनिक स्थल पर बिना किसी वैध कारण के घूमने से पुलिस ने उन पर करवाई की है और अभिनेता के खिलाफ मामला भी दर्ज हुआ है। यह खबर फैंस के बीच फैलने के बाद टाइगर-दिशा खूब ट्रोल भी हुए थे। सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ कई तरह की बाते शुरू हो गई। इस बीच टाइगर की मां आयशा श्रॉफ ने इस पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। 

    टाइगर श्रॉफ की मां आयशा श्रॉफ ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि ‘पहले पूरे मामले की जांच पड़ताल करें इसके बाद ही किसी के खिलाफ कुछ लिखे। उस समय पुलिस सिर्फ टाइगर का आधार कार्ड चेक कर रहे थे। जिस तरह का समय चल रहा है ऐसे में उन्हें घूमने में किसी की दिलचस्पी नहीं है। कृपया ऐसी बातें कहने से पहले अपने तथ्य ठीक से जान लें… धन्यवाद…’ 

    दरअसल, फोटोग्राफर विरल भयानी ने टाइगर श्रॉफ से जुड़ा एक पोस्ट साझा करते हुए बताया कि ‘एक्टर टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी मंगलवार को ड्राइव के लिए निकले थे, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें रोक दिया, कथित तौर पर जिम से घर वापस आ रहे थे जब यह घटना हुई। कोरोना लॉकडाउन के नियमों के उल्लंघन को लेकर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। ये सही है या गलत आपका क्या कहना है।’