ख़राब रेटिंग के बावजूद फिल्म ”मोतीचूर चकनाचूर” ने पहले दिन की इतनी कमाई

मुंबई, बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी और एक्ट्रेस आथिया शेट्टी की फिल्म 'मोतीचूर चकनाचूर' रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में छोटे शहर के मध्यवर्गीय परिवारों की जिंदगी की कहानी दिखाई गई है. इस फिल्म

Loading

मुंबई, बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी और एक्ट्रेस आथिया शेट्टी की फिल्म ‘मोतीचूर चकनाचूर’ रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में छोटे शहर के मध्यवर्गीय परिवारों की जिंदगी की कहानी दिखाई गई है. इस फिल्म में कॉमेडी के साथ थोड़ा मेलोड्रामा भी दिखाया गया है.मिली हुए जानकारी के अनुसार, इस फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है.ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म ‘मोतीचूर चकनाचूर’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 4 करोड़ रुपये की कमाई की होगी. हालांकि अभी इसके आधिकारिक आंकड़े आना बाकी है.

यह भी पढ़े : Happy Birthday: एक्टर नहीं बनाना चाहते थे आदित्य रॉय कपूर

वहीं बात करें फिल्म की तो, फिल्म की कहानी भोपाल में रहनेवाले पुष्पिंदर त्यागी यानी नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अनिता यानी आथिया शेट्टी की है. अनीता उर्फ एनी को ऐसे लड़के से शादी करनी है जो विदेश में रहता हो.असल में उसे विदेश में शादी करके सोशल मीडिया पर अपनी फोटो डालनी है और अपनी सहेलियों को जलाना है .ऐसे में उसके पड़ोस में रहनेवाला पुष्पेंद्र त्यागी 7 साल दुबई की नौकरी करके घर लौटता है .पुष्पेंद्र 36 साल का हो गया है, मगर अभी तक शादी नहीं हुई . दिन-रात शादी के सपने देखने वाले पुष्पेंदर की मां (विभा छिब्बर) मोटे दहेज के जुगाड़ में है, जिससे वह अपनी बेटी की शादी कर सके.

वही, पुष्पेंद्र शादी के लिए इतना लालायित हो चुका है कि वह किसी भी लड़की के साथ शादी करने के लिए तैयार हो जाता है.तभी दूसरी तरफ एक विदेशी लड़के के साथ एनी का रिश्ता टूट जाता है, तो वह अपनी बिनब्याही मौसी की सलाह पर पुष्पेंद्र से प्यार का नाटक करती है. वो दोनों घरवालों को बिना बताए चुपचाप शादी करके आ जाते हैं .लेकिन शादी के बाद एनी को पता चलता है कि पुष्पेंद्र की दुबई की नौकरी जा चुकी है और उसने भोपाल की नौकरी पकड़ कर यहीं रहने का फैसला किया है . तब तक पुष्पेंद्र भी जान जाता है कि एनी ने प्यार का स्वांग रचाकर उससे शादी महज दुबई जाने के लिए की.