Nora Fatehi

    Loading

    मुंबई: बॉलिवुड ऐक्‍ट्रेस और मशहूर डांसर नोरा फतेही (Nora Fatehi) सोशल मीडिया पर काफी ऐक्‍टिव रहती हैं। अब उन्‍होंने फिलिस्तीन पर हमलों के खिलाफ आवाज उठाई है और इंस्टाग्राम पर एक लंबा पोस्ट शेयर किया है। कोरोना के बढ़ते कहर के बीच इजरायल और फिलिस्तीन की लड़ाई फिर एक बार शुरू हो गई है। जहां अब सोशल मीडिया पर इस लड़ाई के कई दिल दहलाने वाले विडियो वायरल हो रहे हैं। दुनिया में बिगड़ते माहौल को लेकर चिंतित हो गई हैं। वे इजरायल-फिलिस्तीन (Israel and Palestine War) के बीच चल रहे संघर्ष को लेकर चिंतित हैं। एक्ट्रेस ने फिलिस्तीन पर हमलों की कड़ी निंदा की है। 

    एक्ट्रेस ने अपनी इंस्‍टाग्राम स्टोरी में अशांति के बारे में बात करते हुए लिखा कि ‘एलजीबीटी, महिलाओं के अधिकारों और नस्लीय समानता की वकालत और भ्रष्ट लोगों के बीच यह चुनने का अधिकार किसी को नहीं है कि, किसके मानवधिकार दूसरों की तुलना में अधिक महत्वपूर्ण हैं। वहीं इसके साथ ही एक्ट्रेस ने एक पैम्फलेट भी शेयर किया है, जिसमें इजरायली ताकतों के खिलाफ विरोध की बात की गई है। इस पैम्फलेट में फिलिस्तीनियों को अपने ही घरों से बाहर निकालने की बात कहते हुए उन्हें मजबूर कर रहा है।’

    एक्ट्रेस अपने अगले पोस्ट में लिखती हैं कि, ” ये समय है जब फिलिस्तीनियों को साथ एकजुटता के साथ खड़े होना चाहिए, क्योंकि रमजान के इस पाक महीने में जहां दुनियाभर में महामारी भी अपने चर्म पर है इसके बीच में इजरायली सेना उनपर राकेट से हमला कर रही है, उन्हें अपने घरों से निकलने पर मजबूर कर रही है। ये सब कहां तक सही है। सेना उनपर हमला कर रही है जो बिलकुल भी सही नहीं है। ये अमानवीय है।’