Photo: Instagram
Photo: Instagram

    Loading

    मुंबई: महामारी के दौरान भारत में ऑनलाइन कारोबार में धोखाधड़ी 46% बढ़ी है। इससे सावधान रहने के लिए कई इलेक्ट्रॉनिक्स और ऑनलाइन गैजेट कंपनियों ने कई प्रोडक्ट भी लॉन्च किए। ऐसे में ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं। आम लोगों के साथ-साथ सेलेब्स भी कई बार ऑनलाइन धोखाधड़ी के शिकार हो चुके हैं। अब इस कड़ी में पंड्या स्टोर (Pandya Store) एक्ट्रेस सिमरन बुधरुप (Simran Budharup) का नाम सामने आया है। एक्ट्रेस ऑनलाइन घोटाले (Online Fraud) का शिकार होने वाली थीं लेकिन सौभाग्य से एक टाइपिंग एरर ने उन्हें इस जाल में पूरी तरह से फंसने से बचा लिया। कॉपीराइट को लोकर इंस्टाग्राम द्वारा भेजे गए ईमेल ने सिमरन के साथ धोखा कर दिया। 

    इस बारें में सोशल मीडिया पर बात करते हुए सिमरन ने कहा, ‘मेरी पोस्ट पर कॉपीराइट का मेल आया। एक इंस्टाग्राम यूजर होने के नाते, मैंने सोचा कि मुझे अपने अकाउंट से ऐसी चीजें हटा देनी चाहिए। उसके लिए मैंने भेजे गए नंबर पर क्लिक किया। वह नंबर मुझे मेरे व्हाट्सएप पर रीडायरेक्ट कर दिया और मैंने उन्हें मैसेज किया कि मुझे इस तरह का एक ई-मेल मिला है। उन्होंने मुझसे एक फॉर्म भरने को कहा। मैंने वह फॉर्म खोला और वहां मुझे अपना यूजरनेम और पासवर्ड भरना था। मैंने अपना पासवर्ड लिखा लेकिन सौभाग्य से वह गलत पासवर्ड था, और फिर मुझे कुछ गड़बड़ लगा। मैंने एक पहचान के व्यक्ति को फोन किया, और इस तरह से मैंने अपना अकाउंट हैक होने से बचाया।’

    सिमरन ने आगे कहा हैं, ‘अगर मुझे व्हाट्सएप पर ऐसे ही मैसेज मिलते रहे तो मैं इस चेन को रोकने और लोगों को इस जाल में पड़ने से रोकने के लिए पुलिस स्टेशन जाऊंगी। लोगों को अपने दिमाग और ऊर्जा का उपयोग अच्छी चीजों में करना चाहिए। अगर वे ऐसा करते रहे तो किसी न किसी दिन वे किसी गहरी परेशानी में पड़ जाएंगे।’