राजकुमार राव (Rajkumar Rao) और जाह्नवी कपूर (Janhvvi Kapoor) स्टारर हॉरर कॉमेडी 'रूही' का ट्रेलर रिलीज के बाद मेकर्स ने फिल्म का नया गाना ‘किस्तों’ (Kiston) रिलीज किया है। इस गाने में अभिनेता राजकुमार अपनी दिल की बात जाह्नवी से कहते दिखाई दे रहे हैं। इन दोनों कलाकारों का अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है। इस गाने को जुबिन लौटियाल ने गाया है तो वहीं अमिताभ भट्टाचार्या ने इसे लिखा है। ‘किस्तों’ गाने को सचिन जिगर ने कम्पोज किया है। इस गाने में राजकुमार और जाह्नवी एक दूसरे के साथ काफी अच्छी लग रहे है। आप भी देखें ‘किस्तों’ सॉन्ग-
मनोरंजन
Published: February 26, 2021 12:39 PMक्या नाईट कर्फ्यू लगाने से कोरोना से प्रभावित इलाकों में संक्रमण का स्तर कम होगा?
- नहीं (74%, 71 Votes)
- हां (26%, 25 Votes)
Total Voters: 96
