salim-khan-took-salman-khan-punishment-in-school-and-stood-by-him-actor-tells-the-story

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के पिता सलीम खान (Salim Khan) आज अपना 85 वां जन्मदिन मना रहे हैं।

Loading

मुंबई. बॉलीवुड के दबंग सलमान खान (Salman Khan) के पिता सलीम खान (Salim Khan) आज अपना 85 वां जन्मदिन मना रहे हैं। सलीम खान (Salim Khan) के तीनों बेटे, सलमान खान, अरबाज खान और सोहेल खान, बॉलीवुड के मशहूर एक्टर हैं। सलमान खान (Salman Khan)  अपने पिता के काफी करीब है। सलमान आज भी अपने पिता से बेहद डरते है। वह बगैर पिता की सहमति के कोई काम नहीं करते।

कुछ समय पहले सलमान  (Salman Khan) अपने पिता सलीम खान (Salim Khan) के साथ कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में आये थे। इस दौरान सलमान ने अपने बचपन का एक किस्सा सबके साथ शेयर किया। उन्होंने बताया कि बचपन में कैसे उनके पिता ने उनकी सजा अपने सिर ले ली थी। 

सलमान खान  (Salman Khan) ने बताया कि, एक दिन, मेरे पिता काम से वापस लौट रहे थे। तभी उन्होंने मुझे क्लास के बाहर खड़े देखा। वह मेरे पास आए और पूछा कि अब तुमने क्या कर दिया है? मैंने कहा, कुछ नहीं डैडी, मैं नहीं जानता। प्रिंसिपल आए और मुझे क्लास के बाहर फ्लैगपॉल के नीचे खड़े होने के लिए कहा।  पूरा दिन हो गया मैं तबसे यहीं खड़ा हूं।’

सलमान (Salman Khan) ने आगे बताया कि, मेरे पिता प्रिंसिपल के पास गए और पूछा कि मेरे बेटे को सजा क्यों दी है? तब प्रिंसिपल ने कहा कि इसने स्कूल फीस नहीं भरी है। मेरे पिता ने कहा कि फीस उसे नहीं मुझे भरनी है। इसलिए आपको इसे क्लास में रखना चाहिए। अभी मेरे पास पैसे कम हैं। लेकिन, कुछ दिनों में मैं इसकी स्कूल की पूरी फीस भर दूंगा। हालांकि, आपको सजा  देनी है तो आप मुझे दें। तब मेरे पिता फ्लैगपॉल के नीचे जाकर खड़े हो गए थे। 

वहीं, एक बार सलमान  (Salman Khan) ने बताया था कि उनके पिता ने उन्हें इस इंडस्ट्री में आने के लिए मदद करने से इंकार कर दिया था। दरअसल, बिग बॉस 14 के एक एपिसोड कंटेस्टेंट राहुल वैद्य ने जान कुमार सानू को लेकर नेपोटिज्म का मुद्दा उठाया था। तब सलमान खान ने राहुल से कहा कि ‘अगर आपके माता पिता आपके लिए कुछ करते हैं तो क्या वह नेपोटिज्म कहलाएगा? इस इंडस्ट्री में क्या यह संभव है कि किसी के बच्चे को किसी पर थोपा जा सके? इंडस्ट्री ऐसे नहीं चलती है।’

इसी दौरान सलमान (Salman Khan) अपने बारे में बताते है। वह कहते हैं कि, उन्होंने अपने पिता सलीम खान से कहा था कि उनसे मिलने कितने निर्माता निर्देशक आते रहते हैं, लेकिन वह उनका नाम क्यों नहीं देते। इस पर सलीम खान ने कहा था कि ‘अगर तुम में कोई बात होगी तो वह खुद ही देखकर तुम्हें अपनी फिल्मों में लेंगे। यह सब दर्शकों के हाथ में होता है। वह किसे खारिज कर देंगे और किसे स्वीकार करेंगे।’