salman khan

    Loading

    मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान(Salman khan) की फिल्म राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई (Radhe: The Most Wanted Bhai) की रिलीज़ का लोग काफी लंबे वक़्त से इंतज़ार कर रहे है। फिल्म ईद के मौके पर रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म प्रोमोशन के सिलसिले में बात करते हुए सलमान हाल ही में कुछ जर्नलिस्ट से वीडियो कॉल के जरिए बात की और फिल्म के बारे में कुछ खास बातें बताई हैं। 

    सलमान खान जूम कॉल के जरिए कुछ जर्नलिस्ट को कहा कि ‘भगवान जूम कॉल के लिए शुक्रिया, नहीं तो हम सबको कोरोना हो जाता। इस कॉल में सलमान ने राधे के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और भारत में इस मुश्किल के बारे में बातचीत की। यह फिल्म उस समय में रिलीज हो रही है जब ज्यादातर प्रोड्यूसर फिल्मों की रिलीज को पोस्टपोन कर रहे हैं क्योंकि देशभर में ज्यादातर सिनेमाघर बंद हैं।’

    साथ ही सलमान खान ने कहा कि ‘फिल्म के थिएटर पर रिलीज ना होने की वजह से नुकसान हो रहा है लेकिन अपने ईद के कमिटमेंट को पूरा करना भी जरुरी है खासकर फैंस के लिए इस समय में। यह फिल्म जी पे पर व्यू सर्विस, सारे लीडिंग डीटीएच ऑपरेटर्स और कुछ सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है जो अभी भी ओपन हैं।’

    सलमान ने आगे कहा कि ‘जी के सपोर्ट के बिना मैं फैंस को दिया ईद का कमिटमेंट पूरा नहीं कर पाता। इस समय में फिल्म रिलीज करना जरुरी था क्योंकि लोग महामारी से लड़ रहे हैं। कई लोगों की इनकम कम हो गई है तो सिनेमाघरों की टिकट खरीदने की बजाय लोग कम पैसों में घर पर ही फिल्म देख लेंगे। इस मुश्किल समय में मैं लोगों को एंटरटेनमेंट देना चाहता हूं।’

    सलमान खान ने सिनेमाघरों के मालिक से माफी मांगते हुए कहा कि ‘मैं सिनेमाघरों के मालिकों से माफी मांगना चाहता हूं जो इस फिल्म से प्रोफिट कमाने की आशा रखकर बैठे हुए थे। मैं इस महामारी के खत्म होने का जितना इंतजार कर सकता था मैंने उतना किया। हम इंतजार कर रहे थे यह खत्म हो और फिल्म को देशभर में सिनेमाघरों में रिलीज कर सकें मगर ऐसा हो नहीं पाया। मुझे नहीं पता सभी चीजें कब दोबारा ठीक होंगी।’

    सलमान खान ने फिल्म की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर कहा कि ‘उनकी फिल्म राधे का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन जीरो होगा, यह सलमान खान की फिल्म का सबसे कम कलेक्शन होगा। भारत में यह बहुत ही कम सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। विदेशों में भी पहले की तुलना में बहुत कम जगह रिलीज हो रही है तो राधे का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बहुत ही खराब होगा।’