Photo: Instagram
Photo: Instagram

    Loading

    मुंबई: सिंगिग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12)’ सुर्खियों में बना हुआ है। सोशल मीडिया पर यूजर्स कभी मेकर्स और जजों पर अपनी गुस्सा निकाल रहे हैं, तो कभी कंटेस्टेट्स को ट्रोल कर रहे हैं। अब शो से दमदार प्रतियोगी सवाई भाट (Sawai Bhatt) बाहर हो गए हैं और साथ फिर से शन्मुखप्रिया (Shanmukhapriya) का ट्रोल होना शुरू हो गया है। 

    अंजलि गायकवाड़ के से बाद अब सवाई भाट के शो से बाहर से फैंस हैरान हो गए हैं। इसके साथ ही शो एक बार फिर से विवादों में घिरता दिख रहा है। इस बार इंडियन के दो सबसे मशहूर सिंगर सवाई भाट और पवनदीप के नाम बॉटम टू में थे। और कम वोट मिलने के कारण सवाई भाट को शो से बाहर किया गया। सवाई के बाहर होने से सोशल मीडिया पर यूदर्स का गुस्सा फूटा है। फैंस का दावा है कि एलिमिनेशन गलत तरीके से किया जा रहा है। कई लोगों ने तो जजों पर पक्षपात का आरोप भी लगाया. यूजर्स का कहना है कि मेकर्स शणमुखप्रिया को बचाने के लिए अच्छे और टैलेंटिग प्रतियोगियों को बाहर कर रहे हैं। एक यूजर ने ट्वीट किया, “#IndianIdol गंभीरता से #PawandeepRajan को सबसे कम वोट मिल रहे हैं?? जनता से नहीं, क्रिएटिव टीम या जज होना चाहिए। पूरी तरह से धांधली वाला शो। कृपया #IndianIdol का #बॉयकॉट करें और कृपया सभी को रीट्वीट या ट्वीट करेंय किसी को देने की तुलना में वास्तविक प्रतिभा के साथ अन्याय है। कौन इस ट्रॉफी के लायक नहीं है।’

    इस बीच कई लोगों ने शन्मुखप्रिया के प्रति कथित पक्षपात पर टिप्पणी की है। एक यूजर ने लिखा है कि ‘शो दिन-पे-दिन सबसे खराब होता जा रहा है, वे किसी भी चीज की तरह #ShanMukhPriya की रक्षा कर रहे हैं और #SawaiBhatt का बाहर होना बहुत दयनीय है।’ ‘इंडियनआइडल क्या बकवास है.. पक्षपात के लिए सवाईभट्ट को हटाना सिर्फ राजनीति !! वास्तव में वे जनता के वोटों की गिनती करते हैं, या वे सिर्फ लोगों को बेवकूफ बनाने और इससे पैसा कमाने के लिए हैं… #ShanMukhPriya को जजों ने फिर से बचाया।’