shah-rukh-khans-team-kkr-announces-relief-package-for-cities-affected-by-amphan-cyclone

शाहरुख खान की आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स इस संकट के घडी में मदद करने के लिए आगे आई है।

Loading

मुंबई. देश में एक तरफ कोरोनावायरस के कारण खौफ का माहौल बन गया है। तो वही दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल अम्फान तूफान से लड़ रहा है।अम्फान तूफान ने बंगाल से लेकर ओडिशा तक भयंकर तबाही मचाई है। इस तूफान के वजह से कई लोगों की जान भी चली गयी है।बंगाल की खस्ता हालत देखकर भारत सरकार ने भी आर्थिक पैकेज की घोषणा कर दी है। इसीबीच अब बॉलीवुड एक्टर शाहरुख़ खान बंगाल की मदद के लिए आगे आए है।

दरअसल, शाहरुख खान की आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स इस संकट के घडी में मदद करने के लिए आगे आई है। उन्होंने ट्वीट करते हुए इस बात की जानकरी दी है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, कोलकाता और पश्चिम बंगाल के लोगों ने हमारी टीम को कई सालों से काफी प्यार दिया है। ऐसे में इस संकट की घड़ी में हम कुछ मदद करना चाहते हैं।

उन्होंने लिखा है कि, ‘इस तूफान से प्रभावित हुए कोलकाता के शहरों में ‘प्लांट ए 6′ पहल के जरिए हमारी टीम करीबन 5000 पेड़ लगाने का काम करेगी और इस बीच सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। यहां प्रभावित लोगों को राशन और साफ-सफाई का जरूरी सामान प्रदान करने के लिए हमारी की ओर से यह एक छोटा सा प्रयास भी है।’