Photo: Instagram
Photo: Instagram

    Loading

    मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar) का निधन हो गया। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का बुधवार (7 जुलाई) को सुबह 7 बजकर 30 मिनट में निधन हो गया। अभिनेता पिछले कुछ दिनों से उम्र से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर रहे थे और उन्हें कई बार अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें 30 जून को मुंबई के हिंदुजा अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती कराया गया था। अभिनेता की पत्नी सायरा बानो पूरे समय उनके साथ थीं और उन्होंने प्रशंसकों को आश्वासन दिया था कि उनकी हालत स्थिर है। दिलीप कुमार के निधन से उनके फैंस के बीच शोक की लहर दौड़ गई है। बॉलीवुड हस्तियों ने भी सोशल मीडिया पर दिलीप के निधन पर शोक जताया है। ऐसे में शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने भी एक्टर के जाने पर दुख जाताया। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वह हैरान हैं कि क्यों अभी तक दिलीप कुमार को भारत रत्न नहीं मिला।  शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि मैं कम्पेयर नहीं करना चाहता जिन्हें भी इस अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है, लेकिन दिलीप कुमार साहब इस अवॉर्ड के लिए पूरी तरह से काबिल थे. वैसे बता दें कि दिलीप कुमार को पद्म भूषण, दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड और पद्म विभूषण से नवाजा चुका है. शत्रुघ्न ने ये बात ई टाइम्स से बात करते हुए कही। 

    शत्रुघ्न सिन्हा ने इस दौरान एक्टर को ट्रेजेड किंग कहने पर भी अपना रिएक्शन दिया। उन्होंने कहा, ‘दिलीप साहब टाइमिंग के मास्टर थे और जब आप टाइमिंग के बारे में बात करते हैं तो मतलब कॉमेडी की बात कर रहे हैं। दिलीप साहब कॉमेडी में भी माहिर हैं। अगर आपने आजाद और गंगा जमुना देती है तो आपको पता ही होगा।’ इसके अलावा शत्रुघ्न ने कहा, ‘सिनेमा के आखिरी मोगल चले गए। हमने 1988 में राज कपूर और 2011 में देव आनंद को खो दिया था और याद रहे कि उनके जाने का घाव अभी तक भरा नहीं है। ये तीनों एक स्ट्रॉन्ग पर्सनैलिटीज थे। दिलीप कुमार के जाने से शो तो चलता रहेगा, लेकिन कभी वैसा नहीं रहेगा।’

    शत्रुघ्न ने उस मोमेंट के बारे में भी बताया कि जब दिलीप कुमार ने बेटे लव की शादी से पहले उसे आशीर्वाद दिया था। शत्रुघ्न ने कहा, सायरा जी ने मुझे बताया कि उनकी तबीयत खराब है और वह शादी अटेंड नहीं कर पाएंगे। मैंने उनसे कहा कि मैं उनके घर पर बच्चों को लेकर आता हूं और दोनों उन्हें आशीर्वाद दे दें। हम एक दिन पहले वहां गए। दिलीप कुमार ने लव के सिर पर हाथ रखकर उसे आशीर्वाद दिया। आगे दिलीप कुमार के 94 बर्थडे के बारे में बताते हुए शत्रुघ्न ने कहा, दिलीप साहब के 94 बर्थडे पर मैं और धर्मेंद्र उनके साथ काफी देर तक बैठे रहे थे और हमने बहुत बात की थी।

    शत्रुघ्न मे फिल्म क्रांति के दौरान दिलीप कुमार साहब के साथ काम के अपने एक्सपीरियंस को याद कर कहा, ‘मैं उस मोमेंट को कभी नहीं भूल सकता जब दिलीप कुमार साहब ने मेरी तारीफ की थी। मैं उनके पीछे बैठा था और उन्हें इस बारे में नहीं पता था। दिलीप कुमार साहब एक लंबा डायलॉग बोल रहे थे और कहा कि आपने क्या हमें शत्रुघ्न सिन्हा समझ लिया है क्या जो मैं इतना लंबा डायलॉग 10 मिनट में याद कर लूंगा। मैं तुरंत उठा और उन्हें गले लगा लिया। उन्होंने कहा, नहीं भाई…आपके बारे में सुना है कि आप 10 पेज के डायलॉग्स को 10 मिनट में याद कर लेते हो।’