Fell Into Depression After Father's Death Priyanka Chopra Jonas In 'Unfinished'

अदाकारा ने कहा, ‘‘ यही आप भारतीय सिनेमा में देख रहे हैं...ऑनलाइन मंच की स्वतंत्रता लोगों को निर्धारित तरीके से आगे बढ़कर सोचने का मौका दे रही है।'

    Loading

    Some people dominate the film industry, OTT platform has given opportunities to newcomers: Priyanka Chopra: अदाकारा प्रियंका चोपड़ा जोनास ने कहा कि लोगों को ऑनलाइन मंचों को अपनाना चाहिए क्योंकि ये ना केवल दर्शकों को अलग-अलग काहनियां देखने का मौका देता है बल्कि इससे फिल्म उद्योग का लोकतांत्रिकरण भी हुआ है। नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘द व्हाइट टाइगर’ से इस साल डिजिटल मंच पर कदम रखने वाली प्रियंका ने कहा कि ऑनलाइन मंच की वजह से कलाकार बॉलीवुड फिल्मों के एक निर्धारित तरीके से हट कर सोचने लगे हैं।

    अदाकारा ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ यही आप भारतीय सिनेमा में देख रहे हैं…ऑनलाइन मंच की स्वतंत्रता लोगों को निर्धारित तरीके से आगे बढ़कर सोचने का मौका दे रही है। पांच गीत होने चाहिए और लड़ाई का कोई दृश्य होना चाहिए, ये सब अब नहीं देखने को मिलता। अब लोग अच्छी, सच्ची कहानियां बयां करना चाहते हैं, जिनसे वे जुड़ाव महसूस कर सकें।’’

    उन्होंने कहा, ‘‘ यह शानदार है क्योंकि इससे नए लेखकों, अभिनेताओं, फिल्मकारों को उद्योग जगत में आने का मौका मिलता है, जिस पर काफी लंबे समय तक कुछ विशिष्ट लोगों का दबदबा रहा। यह आगे बढ़ने का अच्छा मौका है, खासकर भारतीय सिनेमा के लिए..’’

    अदाकारा ने कहा कि सिनेमा घर में फिल्म देखने के अनुभव की इससे तुलना नहीं की जा सकती, लेकिन ‘ओवर द टॉप’ (ओटीटी) मंच ने दर्शकों को एक आरामदेह अनुभव दिया है, जिसके जरिए आप दुनिया के किसी भी कोने की कोई भी फिल्म अपने घर में बैठकर देख सकते हैं। अमेरिका में ‘जी5’ मंच के लॉन्च के मौके पर आयोजित एक ऑनलाइन कार्यक्रम में प्रियंका ने यह बात कही। (bhasha)