RRR

    Loading

    मुंबई: डायरेक्टर एसएस राजमौली (SS Rajamouli) अपनी आगामी फिल्म आरआरआर पर हर किसी की निगाह टिकी हुई है। हाल ही में पिंकविला के अनुसार ये खबर आई थी की आरआरआर के प्रोड्यूसर और डिस्ट्रीब्यूटर ने इस फिल्म के डिजिटल, सैटेलाइट और इलेक्ट्रॉनिक राइट्स की डील पक्की कर ली है। खबरों की माने तो फिल्म के केवल हिन्दी के ही थियेट्रिकल रिलीज राइट्स 140 करोड़ में बिके हैं। बताया जा रहा है कि पूरी डील इससे कहीं ज्यादा की है। निर्माताओं ने आरआरआर के रिलीज के बाद के सैटेलाइट और डिजिटल राइट्स (ऑल लैंग्वेजेज) को जी ग्रुप को 325 करोड़ रुपये में बेचा दिया है। अब फिल्म के मेकर्स ने अपने डिजिटल पार्टनर्स की अनाउंसमेंट कर दी है जिसे ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया है। 

    एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें लिखा है, ‘फिल्म के डिजिटल स्ट्रीमिंग पार्टनर हैं जी 5 तेलुगू, तमिल, मलयालम और कन्नड़। इसके अलावा नेटफ्लिक्स हिंदी भी है। वहीं सैटेलाइट पार्टनर्स हैं जी सिनेमा हिंदी, स्टार प्लस तेलुगू, स्टार प्लस तमिल, एशियननेट मलयालम, स्टार कन्नड़। डिजिटल स्ट्रीमिंग पार्टनर(विदेशी भाषा में) हैं नेटफ्लिक्स(इंग्लिश, कोरियन, टर्किश और स्पैनिश)।’

    इस फिल्म में एनटीआर, राम चरण, अजय देवगन, आलिया भट्ट, समुथिरकानी और एलीसन डूडी सहित भारतीय कई फेमस स्टार्स फिल्म में नजर आने वाले हैं । इस बहुप्रतीक्षित फिल्म को 13 अक्टूबर, 2021 को दशहरे के उत्सव के अवसर पर दुनियाभर में रिलीज किया जाएगा। आलिया भट्ट फिल्म में राम चरण के अपोजिट नजर आएंगी. वहीं ओलिविया, जूनियर एनटीआर के साथ दिखेंगी। बता दें कि कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि फिल्म के नॉर्थ इंडियन वर्जन के लिए राजामौली और प्रोड्यूसर जयंतीलाल गड़ा के बच बड़ी डील हुई थी