Photo: Instagram
Photo: Instagram

    Loading

    मुंबई: सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ulta Chashma) फेम अभिनेत्री मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) का शो में एक बिंदास किरदार है। वह असल जिंदगी में भी उतनी ही बोल्ड और ग्लैमरस हैं। मुनमुन दत्ता इंस्टाग्राम पर अक्सर अपनी तस्वीरें साझा करती रहती हैं। करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी, इसके बाद एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। मुनमुन दत्ता ने अच्छे रोल्स पाने के लिए काफी मेहनत भी की। क्या आप जानते हैं, जब मुनमुन दत्ता अपना पहला ऑडिशन देने के लिए गई थी तो वह घबरा गई थी, जिसके कारण वह रिजेक्ट हो गई थी?

    मुनमुन दत्ता ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा था, “मेरा पहला ऑडिशन एक हेयर सीरम के लिए था जो बहुत ही खराब गया। इसलिए भी मुझे यह आजतक याद भी है। मुझे ऑडिशन के बारे में कुछ नहीं पता था। मैं बस कैमरे के सामने थी और रूम में मेरे आसपास काफी लोग मौजूद थे। कास्टिंग डायरेक्टर्स के अलावा वहां काफी लोग थे। जिन्हें देखकर मैं घबरा गई। मुझे अपने बालों को पकड़ना था और चिल्लाना था, वह ऑडिशन काफी खराब गया था।’

    आपको बता दे की मुनमुन दत्ता पिछले कई दिनों से विवादों में घिरी हुई हैं। कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने  दलित समुदाय के लिए जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल किया था। इस वीडियो पर माफी मांगते हुए मुनमुन दत्ता ने बयान जारी किया था। उन्होंने लिखा था, ‘यह एक वीडियो के संदर्भ में है जिसे मैंने कल पोस्ट किया था, जहां मेरे द्वारा इस्तेमाल किए गए एक शब्द का गलत अर्थ लगाया गया है। यह अपमान, धमकी या किसी की भावनाओं को चोट पहुंचाने के इरादे से कभी नहीं कहा गया था।  मेरी भाषा के अवरोध के कारण, मुझे सही मायने में शब्द का मतलब नहीं पता था। एक बार जब मुझे इसका मतलब पता चला तो मैंने तुरंत उस पार्ट को हटा दिया।’ 

    अभिनेत्री ने आगे लिखा था, ‘मेरा जाति, पंथ या लिंग से हर एक व्यक्ति के लिए अत्यंत सम्मान है और समाज या राष्ट्र में उनके अपार योगदान को मैं स्वीकार करती हूं। मैं ईमानादारी से हर एक व्यक्ति से माफी मांगना चाहती हूं और मुझे उसके लिए खेद है।’