दक्षिण में सामंथा अक्किनेनी के किरदार पर  ‘तांडव’ देख  ‘द फैमिली मैन 2’ के मेकर्स ने जारी किया स्टेटमेंट

    Loading

    मुंबई: वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन 2’ (The Family Man 2) का लोगों को लंबे समय से इंतजार है, हाल ही इसका इसका ट्रेलर रिलीज किया गया, जो रिलीज होते ही काफी तेजी से वायरल हो गया। लेकिन रिलीज के कुछ देर बाद ही सोशल मीडिया का माहौल कुछ और हो गया था, ‘द फैमिली मैन 2’ का ट्रेलर (The Family Man 2 Trailer) ट्रोल हो रहा था। लोग इसे तमिल के खिलाफ बता रहे हैं। जिसकी वजह साउथ सुपरस्टार सामंथा अक्किनेनी (Samantha Akkineni) को बताया जा रहा था। साउथ इंडियन एक्ट्रेस सामंथा के किरदार को लेकर सोशल मीडिया से शुरू हुआ विरोध पर अब राजनीतिक गलियारों तक पहुंच गया है। राज्यसभा सांसद वाइको के बाद अब तमिलनाडु के मंत्री ने भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखकर सीरीज़ पर बैन लगाने की मांग की है।

    डर यह भी है कि विवाद अधिक बढ़ा तो दक्षिण भारत का ‘तांडव’ बन सकता है। इसीलिए समय रहते सचेत हुए मेकर्स ने एक स्टेटमेंट जारी किया है, जिसमें उन्होंने इस कंट्रोवर्सी पर अपनी सफाई दी है। निर्देशक टीम के सदस्य सुपर्ण एस वर्मा ने स्टेटमेंट सोशल मीडिया में शेयर किया है, जिसमें कहा गया है- ट्रेलर में कुछ शॉट्स के आधार पर धारणाएं बना ली गयी हैं। हमारी क्रिएटिव और राइटर टीम के कई सदस्य तमिल भाषी हैं। तमिल संस्कृति और संवेदनाओं की हमें गहरी समझ है और तमिल लोगों के लिए हमारे मन में अपार सम्मान और प्यार है। हमने इस शो पर कई साल लगाए हैं और अपने दर्शकों के लिए एक संवेदनशील, संतुलित और असरदार कहानी लाने के लिए कड़ी मेहनत की है, जैसा कि पहले सीजन में किया था। हम सभी लोगों से गुजारिश करते हैं कि शो रिलीज़ होने तक इंतज़ार कीजिए। हम जानते हैं कि आप जब देखेंगे तो इसकी प्रशंसा करेंगे।’

    दरअसल, इस सीरीज में सामंथा एक आतंकवादी संगठन का हिस्सा बनी हैं जिन्हें तमिल बोलते हुए दिखाया गया गया है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, तमिलनाडु के आईटी मिनिस्टर एम थंगराज की ओर से भेजे गये पत्र में कहा गया है कि ‘द फैमिली मैन 2 सीरीज़ में तमिल क्षेत्रों को बेहद ख़राब ढंग से दिखाया गया है। श्रीलंका में तमिल लोगों के ऐतिहासिक संघर्ष को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है। उनके बलिदान और प्रजातांत्रिक संघर्ष को जानबूझकर कम आंका गया है। ऐसे सीरियल, जिसमें गौरवशाली तमिल संस्कृति को अपमानजनक तरीके से दिखाया गया हो, उसको प्रसारित नहीं किया जा सकता। तमिल बोलने वाली एक्ट्रेस सामंथा को सीधे आतंकी दिखाया जाना, तमिलों के सम्मान पर आघात है। कोई भी इस अपमान को बर्दाश्त नहीं करेगा।’