Photo: Instagram
Photo: Instagram

    Loading

    मुंबई: कोरोना महामारी से निपटने के लिए पूरी दुनिया संघर्ष कर रही है। ऐसे में नेता हो या अभिनेता कोई भी कोरोना के कहर से नहीं बच पा रहा है। लॉकडाउन के बीच टीवी के कई सीरियल की शूटिंग रुक गई थी। जिस वजह से अब मुंबई में बसने वाले छोटे-मोटे कलाकारों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ,ये सभी अब एक तरह से बेरोजगार हैं। ऐसे में अब बीच ‘साथ निभाना साथिया’ (Saath Nibhana Saathiya) में गोपी बहू की ‘उर्मिला मामी’ का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस वंदना विठलानी (Vandana Vithlani) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। 

    दअरसल लॉकडाउन में हालत ऐसी हो गई थी कि वंदना विठलानी ने हाथ से राखी बनाकर बेचना शुरू कर दिया था। इस बात का खुलासा खुद वंदना विठलानी ने ही किया है। वेब पोर्टल स्पॉट बायई से बात करते हुए वंदना विठलानी ने बताया, ‘इन दिनों में सीर्यल पांड्या स्टोर और सीरियल ‘तेरा मेरा साथ रहे’ की शूटिंग साथ कर रही हूं। मैं सेट पर रोज राखी बनाती हूं और उनको ऑनलाइन बेचती हूं। बीते साल मुझे राखी बनाने का आइडिया आया। तब से ही मैं ये बाक कर रही हूं। परिवार की आर्थिक मदद करने के लिए मैंने ये फैसला किया था।’

    वंदना विठलानी ने आगे कहा , ‘अब मैं राखी बनाना बंद नहीं करना चाहती। कोरोना की वजह से बहुत से टीवी सितारों ने अपना प्रोफेशन बदल लिया था। मैं भी उन लोगों में से एक हूं। लॉकडाउन में लोगों की कमाई तो बंद हो गई लेकिन खर्चे कम नहीं हुए। ऐसे में मुझे बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मैं अपनी राखियां इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती हूं। फिलहाल मेरे पास 20 राखियों का ऑर्डर है। अब तो मैंने मैंने पायल और ज्वेलरी भी बनाना सीख लिया है। अब मैं नहीं रुकूंगी।’

    आपको बता दें सीरियल साथ निभाना साथिया (Saath Nibhana Saathiya) का रीबूट सीरियल ‘तेरा मेरा साथ रहे’ (Tera Mera Saath Rahe) 16 अगस्त से टीवी पर दस्तक देने जा रहा है। बीते कुछ समय से मेकर्स लगातार सीरियल ‘तेरा मेरा साथ रहे’ के प्रोमो फैंस के साथ साजा कर रहे हैं। सीरियल ‘तेरा मेरा साथ रहे’ के प्रोमो के सेट की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी हैं। इसमें एक बार फिर से रुपल पटेल और जिया मानेक सास बहू के रोल में दिखाई देंगी।