Vikrant Massey

    Loading

    मुंबई: विक्रांत मेस्सी (Vikrant Messy) हसीना दिलरुबा (Haseen Dillruba) को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। फिल्म में तापसी पन्नू की अदाकारी की तारीफ तो हो ही रही है साथ ही विक्रांत के अभिनय को भी खूब पसंद किया गया है। हसीन दिलरुबा के बाद विक्रांत अब  (14 Phere) 14 फेरे लेते हुए नजर आएंगे और वो भी कृति खरबंदा के साथ। उनकी अपकमिंग मूवी 14 फेरे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ही रिलीज की जाएगी। विक्रांत ने टीवी (Television) से बॉलीवुड (Bollywood) में एंट्री लिया है। उनका करियर ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। एक दशक तक टीवी में काम करने के बाद विक्रांत ने कुछ नया करने के लिए बॉलीवुड में एंट्री ली, लेकिन यहां आने के बाद आईं मुश्किलों पर उन्होंने खुलकर बात की। उन्होंने इस बात को कुबूल किया टीवी का होने के वजह से उन्हें बॉलीवुड में ताने मारे जाते थे। मालूम हो कि विक्रांत मैसी ने फिल्म ‘लूटेरा’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया।  एक निजी न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि 17 साल की मेरी इस जर्नी को दशर्कों ने सरल बनाया है।

    इस बातचीत में उन्होंने आगे कहा कि जिस पल आप मुझे कहेंगे कि मैं ये नहीं कर सकता, मैं आपको वो करके दिखाऊंगा। जब मैंने फिल्मों में स्विच करने का फैसला किया था। तब मेरे माता-पिता ने मुझे कहा था, ‘बेटा अपनी ग्रेजुएशन पूरी कर लो, अपने सिर पर छत का इंतजाम कर लो।’

    उन्होंने आगे कहा कि ‘मैं 24 साल की उम्र में जब ऐसा किया था। वो मेरे लिए बहुत मुश्किल फैसला था। उन्होंने ये स्वीकार किया कि बहुत से खराब कमेंट और ताने टीवी एक्टर्स को सुनने मिलते हैं। यही चीज थी जिसकी वजह से मैं परेशान हो गया था।  फिर मैंने फैसला किया कि मैं उन्हें गलत साबित करके दिखाऊंगा।’ विक्रांत ने आगे कहा कि ‘मैं नकारात्मक सोच नहीं रखता था। मैं बस बाहर जाकर खुद को एक्सप्रेस करना चाहता था। मुझे पता था कि ऐसा करने की क्षमता मेरे अंदर है। 10 सालों तक टीवी इंडस्ट्री में काम करने के बाद भी मुझे ऐसा महसूस होता था कि मेरे टैलेंट का इस्तेमाल नहीं हो रहा है।’

    विक्रांत मैसी की फिल्मों की बात करें तो उन्हें दिल धड़कने दो, लिपस्टिक अंडर माय बुर्का, अ डेथ इन द गंज, छपाक संग अन्य में देखा गया है।  उन्होंने नेटफ्लिक्स की भी फिल्मों में काम किया हुआ है। आपको बता दें कि फिल्म 14 फेरे की कहानी को मनोज कलवानी ने लिखा है, जबकि इसका निर्देशन देवांशु सिंह ने किया है. विक्रांत और कृति के अलावा इस फिल्म में गौहर खान, जमील खान, यामिनी, विनीत कुमार, गोविंद पांडे जैसे कई कलाकार अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं. यह फिल्म 23 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होने जा रही है।