Photo: Instagram
Photo: Instagram

    Loading

    मुंबई: देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है। कोरोना की वजह से इस वक़्त पूरा देश परेशान है। कोरोना महामारी से निपटने के लिए पूरी दुनिया संघर्ष कर रही है। ऐसे में नेता हो या अभिनेता कोई भी कोरोना के कहर से नहीं बच पा रहा है। रोजाना किसी न किसी एक्टर के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आ रही है। ऐसे में लोगों को वैक्सीन देने का काम तेजी से किया जा रहा है। बॉलिवुड सिलेब्स लोगों की हर तरह से मदद करने की कोशिश में हैं। सेलेब्स दवा, ऑक्सीजन, भोजन आदि से मदद कर रहे हैं। निर्माता और निर्देशक विपुल अमृतलाल शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कोविड-19 वैक्सीन को निशुल्क उपलब्ध करवाने के निर्णय को असाधारण बताया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने सभी राज्यों को कोरोना वायरस की वैक्सीन नि शुल्क देने की घोषणा की है। अब निर्माता और निर्देशक विपुल अमृतलाल शाह ने भी इस निर्णय का स्वागत किया है। उनका मानना है कि कई गरीब लोग इस निर्णय से लाभान्वित होंगे क्योंकि लॉकडाउन के चलते कई लोगों के आर्थिक स्थिति तंग हुई है। 

    विपुल अमृतलाल शाह इन दिनों अपनी आगामी वेब सीरीज ‘ह्यूमन’ की शूटिंग में व्यस्त है। यह एक इमोशनल ड्रामा है। यह मेडिकल टेस्ट पर आधारित है।  यह पीएम नरेंद्र मोदी के ऐतिहासिक निर्णय से संबंधित है। इस बारे में बताते हुए विपुल शाह ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो घोषणा की है वह असाधारण है और सरकार ने बहुत अच्छा निर्णय लिया है। मुझे लगता है यह समय की मांग है। लोगों को सहायता की आवश्यकता है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों की सहायता की है। इतना ही नहीं उन्होंने दिवाली तक गरीबों को निशुल्क अनाज वितरित करने का भी निर्णय लिया है। यह भी बहुत ही साहसिक कदम है।’

    विपुल ने आगे कहा ‘सरकार और प्रधानमंत्री लोगों की चिंताओं को लेकर चिंतित हैं। मुझे एक देशवासी होने के नाते गर्व है। गर्व है कि सरकार निशुल्क भोजन और वैक्सीन की व्यवस्था कर रही है। हम महामारी में इस प्रकार की बातों को लेकर आशावादी हैं। हम यह लड़ाई मिलकर लड़ेंगे।’