अदाकारा मीरा मिथुन को मिली जमानत, दलितों पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी

    Loading

    Actress Meera Mithun gets bail, made objectionable remarks on Dalits: चेन्नई की एक अदालत ने बुधवार को यह कहते हुए अभिनेत्री मीरा मिथुन उर्फ तमिल सेल्वी और उनके सहयोगी को जमानत दे दी कि ‘गलती करना’ मानव स्वभाव है। सेल्वी को दलितों के विरूद्ध कुछ खास टिप्पणियां करने को लेकर गिरफ्तार किया गया था और वह एक महीने से जेल में थीं।

    अभियोजन के अनुसार आरोपी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो फुटेज जारी किया जिसका भाषण पूरे अनुसूचित जाति समुदाय के लिए अपमानजनक है। प्रधान सत्र न्यायाधीश आर सेल्वाकुमार ने कहा कि मिथुन द्वारा कहे गये कुछ शब्द हैं तथा सह याचिकाकर्ता भी इसमें उनके साथ हैं, लेकिन वे करीब पांच सप्ताह से हिरासत में हैं। न्यायाधीश ने कहा कि जमानत के समय दंडात्मक प्रावधान नहीं लगाये जा सकते, उसे सुनवाई के समय अभियोजन द्वारा साबित किया जा सकता है। अदालत ने कहा कि चूंकि वे पांच हफ्तों से हिरासत में हैं और यह कि गलती करना मानव स्वभाव है ,ऐसे में यह अदालत जमानत देने के पक्ष में है।

    अदालत ने उन्हें शर्तों के साथ जमानत दी और कहा कि अगले आदेश तक वे रोजाना सुबह साढ़े दस बजे पुलिस के सामने पेश होंगे, वे सबूतों एवं गवाहों के साथ छेड़छाड़/ प्रभावित नहीं करेंगे, कहीं भागेंगे नहीं । (bhasha)