RANI MUKERJI
File Pic

    Loading

    नई दिल्ली : बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेत्री (Actress) रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) की आत्मकथा (Autobiography) अगले साल 21 मार्च को उनके जन्मदिन के मौके पर जारी की जाएगी। प्रकाशक हार्पर कॉलिन्स इंडिया ने शुक्रवार को यह घोषणा की। रानी मुखर्जी अपनी आत्मकथा साथ ही अपनी लेखन यात्रा का प्रारंभ करने वाली हैं।

    यह पुस्तक फिल्म उद्योग में एक अभिनेत्री के रूप में रानी मुखर्जी की यात्रा के बारे में जानकारी देन का एक ईमानदार प्रयास होगी। रानी मुखर्जी ने एक बयान में कहा, ‘मैंने भारतीय फिल्म उद्योग में बहुत प्यार से 25 साल बिताए हैं, मैंने कभी अपने जीवन और सिनेमा में अपने सफर के बारे में अपने दिल की बात नहीं कही।

    सिनेमा के क्षेत्र में महिलाओं के रूप में, हमें लगातार आंका जाता है … मेरे पास रुकने का समय नहीं है, मेरे जीवन को पिछली घटनाओं या स्थितियों को ध्यान में रखते हुए देखा जाये।’ उन्होंने कहा कि संस्मरण उनके बचपन के दिनों को याद करने का उनका तरीका है। (एजेंसी)