कंगना रनौत की ‘धाकड़’ सुपर फ्लॉप होने के बाद प्रोड्यूसर हुआ कंगाल, बेचना पड़ा ऑफिस?

    Loading

    मुंबई: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की पिछली रिलीज फिल्म ‘धाकड़’ (Dhaakad) सुपर फ्लॉप रही थी। फिल्म का कारोबार इतना खराब था कि कुछ ही दिनों में इसके शो रद्द करने पड़े और फिल्म ने महज कुछ हजार रुपये की कमाई की। इतने खराब प्रदर्शन के बाद ऐसी खबरें आईं कि ‘धाकड़’ के निर्माता दीपक मुकुट (Deepak Mukut) को अपना कर्ज चुकाने के लिए अपना ऑफिस बेचना पड़ा। अब इस पूरे मामले पर दीपक मुकुट ने खुद आगे आकर प्रतिक्रिया दी है। 

    हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में दीपक ने कहा, ‘धाकड़’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप क्यों हुई और इतने खराब प्रदर्शन के बाद फिल्म को ओटीटी पर रिलीज करने में दिक्कत क्यों हुई?’ द इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में दीपक ने बताया कि ‘ये सभी निराधार अफवाहें और झूठी खबरें हैं। मैं पहले ही अधिकांश नुकसान से उबर चुका हूं और जो कुछ बचा है वह बाद में वसूल किया जाएगा।’

    बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘हमने ‘धाकड़’ को बहुत सोच-समझकर और मेहनत से बनाया है। मुझे नहीं पता कि क्या गलत हुआ लेकिन मेरा मानना ​​है कि लोगों की अपनी प्राथमिकताएं होती हैं। लोग वही देखते हैं जो वे चाहते हैं। हमें गर्व है कि हमने एक बेहतरीन स्पाई-थ्रिलर फिल्म बनाई है, जिस जॉनर की बहुत कम फिल्में बनी हैं।’

    धाकड़ ‘पहले दिन से फ्लॉप’

    इस बीच ‘धाकड़’ की ओपनिंग पहले दिन से ही काफी खराब रही थी। फिल्म ने पहले दिन 50 लाख रुपये की जबरदस्त कमाई की थी। इसके बाद कंगना ने इस असफलता से खुद को दूर कर लिया। फिल्म का निर्देशन रजनीश घई ने किया था। 20 मई को रिलीज हुई इस फिल्म में शाश्वत चटर्जी, अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।