
Amitabh Bachchan ate ‘Naagin Sauce’ while watching a football match, said – ‘I was in agony…’: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा करते हुए सबको चौका दिया है। जिसमें अभिनेता गार्लिक ब्रेड, पास्ता और फ्रेंच फ्राइज़ के साथ गर्म सॉस के साथ एक फुटबॉल मैच का आनंद लेते नजर आ रहे है। इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए बिग-बी ने लिखा- लंबे ब्रेक के बाद… प्रीमियर लीग फुटबॉल, पास्ता, फ्रेंच फ्राइज, गार्लिक ब्रेड और नागिन सॉस…!! आह्ह्ह्ह हा… तड़प गए थे !!’
अमिताभ बच्चन ने अपने ही पोस्ट पर आगे टिप्पणी करते हुए लिखा- ‘यह टेस्ट में सुपर है और यह कई फ्लेवर में मिलता है। पिता के इस पोस्ट कर अभिषेक बच्चन कमेंट करते हुए लिखते है कि ‘पिता-पुत्र को यहीं पसंद है…’
View this post on Instagram
इस वायरल हो रही तस्वीर में आप देख सकते है कि ‘टीवी पर ‘प्रीमियर लीग फुटबॉल’ का मैच चल रहा है और डायनिंग टेबल पर खाने की कुछ चीजें रखी हुई हैं। आपको बता दें, अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अक्सर अपने से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करते नजर आते हैं। खैर, हाल ही में ‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ का अंतिम एपिसोड ऑन एयर हुआ था। चैनल ने अंतिम एपिसोड में एक वीडियो जारी कर दर्शकों के सामने पिछली कुछ झलकियां जारी की थी।