Amitabh Bachchan
Photo - Instagram

    Loading

    मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) के महानायक (Megastar) अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) आने वाली 11 तारीख को अपना 80वां जन्मदिन मनाएंगे। अभिनेता का जन्म 11 अक्टूबर 1942 को हुआ था। उनका ये बर्थडे काफी खास होने वाला है क्योंकि उनके इस जन्मदिन पर उनके सम्मान में इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (आईफा) जश्न की तैयारी कर रहा है। वहीं दूसरी तरफ फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन ने भी अमिताभ बच्चन के जन्मदिन के मौके पर 8 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया है।

    जिसमें उनकी 11 फिल्मों को 17 शहरों में दिखाया जाएगा। वहीं आज अमिताभ बच्चन को उनकी साल 2005 में रिलीज फिल्म ‘बंटी और बबली’ का मशहूर गाना ‘कजरारे कजरारे’ 17 साल बाद याद आया है। इस गाने पर अमिताभ बच्चन ने अपने बेटे अभिषेक बच्चन और बहू ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ जबरदस्त डांस किया था। अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक मोनोक्रोम तस्वीर शेयर किया है। जिसमें अभिनेता ‘कजरारे कजरारे’ गाने के समय पहने गए जैकेट को पहने नजर आ रहे हैं।

     
     
     
     
     
    View this post on Instagram
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     

    A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan)

    वहीं उनके बैकग्राउंड में गाने की झलक देखने को मिल रही है। उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘कजरारे कजरारे.. करीब 17 साल बाद..!!..’ वहीं अगर हम बात करें अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रंट कि तो अभिनेता जल्द ही फिल्म ‘गुडबाय’ में रश्मिका मंदाना के साथ नजर आएंगे। इसके अलावा वो फिल्म ‘ऊंचाई’ में भी दिखाई देंगे।