दूसरे हफ्ते में एंट्री के साथ सलमान खान और आयुष शर्मा की ‘अंतिम’ ने कमाए इतने करोड़

    Loading

    Antim Box Office Collection Day 8: Salman Khan’s Film Collects 30.60 Crore: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) और आयुष शर्मा (Aayush Sharma) अभिनीत फिल्म ‘अंत‍िम: द फाइनल ट्रुथ’ (Antim: The Final Truth) ने पहला हफ्ता बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर बिता दिया है। फिल्म ने भारत में दूसरे हफ्ते के पहले दिन यानी शुक्रवार को 1.25 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसके बाद अब फिल्म ‘अंतिम’ की कमाई 30.60 करोड़ के पार हुई है। 

    फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने ‘अंत‍िम: द फाइनल ट्रुथ’ फिल्म की कमाई की पुष्टि करते हुए, अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया कि दूसरे हफ्ते की शुरुआत के साथ ही ‘अंत‍िम’ की कमाई धीरे-धीरे कम होती दिखाई दे रही है। ऐसा लग रहा है फिल्म ‘तड़प’ रिलीज होने के साथ ही सलमान खान की फिल्म की कमाई पर इसका असर साफ नजर आ रहा है। देखें ट्वीट- 

     

     
     
     
     
     
    View this post on Instagram
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     

    A post shared by Taran Adarsh (@taranadarsh)

    आपको बता दें, फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर फिल्म के पहले हफ्ते के आंकड़े शेयर करते हुए बताया था- 

    शुक्रवार- 5.03 करोड़

    शनिवार – 6.03 करोड़, 

    रविवार-  7.55 करोड़

    सोमवार- 3.24 करोड़

    मंगलवार – 2.90 करोड़

    बुधवार- 2.50 करोड़

    गुरुवार- 2.10 करोड़

    शुक्रवार- 1.25 करोड़

    कुल कमाई: 30.60 करोड़