Anupam Kher
Photo - Instagram

    Loading

    मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) के दिग्गज (Veteran) अभिनेता (Actor) अनुपम खेर (Anupam Kher) अब तक इंडस्ट्री को कई सुपरहिट फिल्म दे चुके हैं। एक्टर अपने प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपने पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी एक्टिव रहते हैं। वो अपने सोशल मीडिया के जरिए अपने प्रशंसकों से लगातार जुड़े रहते हैं। वो अक्सर अपने सोशल पर पर वीडियो और तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। अभिनेता ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर किया है।

    जो उनके एक फिल्म के सीन का है। अनुपम खेर को ये पुरानी तस्वीर उनके भाई राजू खेर ने उन्हें भेजा है। अनुपम खेर ने तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘भाई राजू खेर ने ये पुरानी तस्वीर भेजी! इसे देखकर फिल्म डैडी की वो लाइन याद आ गई, ‘याद करने पर बीता हुआ सुख भी दुख ही देता है!’ सारांश से पहले मुझे शशि कपूर जी की फिल्म ‘उत्सव’ में एक छोटा सा रोल मिला था। शशि जी पहले बड़े स्टार थे जिनके साथ मैं काम कर रहा था।’

     
     
     
     
     
    View this post on Instagram
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     

    A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)

    उन्होंने आगे लिखा, ‘वह मुझ पर बहुत मेहरबान थे! मददगार और दयालु!’ उनके इस पोस्ट को अनिल कपूर ने लाइक करते हुए रेड हार्ट इमोजी शेयर किया है। अगर हम बात करें अनुपम खेर के वर्कफ्रंट कि तो अभिनेता फिल्म ‘ऊंचाई’, ‘शिव शास्त्री बल्बोआ’, ‘टाइगर नागेश्वर राव’, ‘द लास्ट शो’ और कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ में अपने मुख्य किरदार में नजर आएंगे।