Instagram
Instagram

    Loading

    Arjun Bijlani, who is obsessed with Omicron, revealed, ‘This variant is 3/4 times faster but there is no need to be afraid…’: रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ सीजन 11 (Khatron Ke Khiladi 11)  के विजेता अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) पिछले कुछ समय से लगातार चर्चा में बने हुए है। अभिनेता ने हाल ही में कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दी थी। इसके बाद अब अर्जुन बिजलानी से जुड़ी एक अहम खबर सबके सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार, अभिनेता ओमिक्रॉन वेरिएंट से ग्रस्त हैं। ETimes को दिए अपने इंटरव्यू में बिजलानी ने बताया कि ‘मैंने परिवार के साथ मिलकर क्रिसमस और नए साल के वेकेशन की योजना बनाई थी, लेकिन सब कुछ बेकार चला गया।‘ 

    अभिनेता ने ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि मेरे बाद अब मेरी मां भी COVID-19 से संक्रमित पाई गई है। वह अपना इलाज करा रही है और वह ठीक है। कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से मैंने अपने परिवार से दूरी बना ली हैं। परिवार से दूर रहना कोई समस्या नहीं है, समस्या यह है कि मैं एक ही घर में हूं लेकिन अलग कमरे में अलग हूं। जब आप किसी शूटिंग के लिए एक शहर से दूसरे शहर यात्रा कर रहे होते हैं, तो आप मानसिक रूप से तैयार होते हैं। लेकिन इस समय मैं एक कमरे में अलग-थलग हूं। परिस्थिति ऐसी है कि मैं उनके करीब नहीं जा सकता, उन्हें गले नहीं लगा सकता। मैं अपने बेटे अयान को बहुत मिस कर रहा हूं, मैं उसके साथ खेल नहीं सकता। मैं उसे अपने कमरे से देखता हूं लेकिन वह बहुत दूर है।‘ 

     
     
     
     
     
    View this post on Instagram
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     

    A post shared by Arjun Bijlani (@arjunbijlani)

     

    अर्जुन बिजलानी ने ओमिक्रॉन वेरिएंट के बारे में बात करते हुए बताया कि मैं यही महसूस कर रहा हूं कि यह नया वायरस ओमाइक्रोन घातक नहीं है। क्योंकि मैं इससे पीड़ित हूं और इसका अनुभव कर रहा हूं। मैं इलाज के बाद 2/3 दिनों के समय में ठीक हो गया हूं। मैंने कोरोना वायरस की दूसरी लहर देखी है। लेकिन ओमिक्रॉन वेरिएंट इससे अलग है। इससे डरने की जरुरत नहीं है। लेकिन हां हम मामलों की संख्या में वृद्धि देख रहे हैं क्योंकि संक्रमण की दर तेज हो रहा है। आपको यह जानकार हैरानी होगी कि यह पहले वाले वेरिएंट से 3/4 गुना तेज है। यही कारण है कि इतने सारे लोग एक साथ टेस्ट पॉजिटिव आ रहे हैं।‘