
मुंबई: मीडिया में यह खबर तेज है कि रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अप्रैल में शादी कर रहे हैं। साथ ही यह भी खबर सामने आई है कि कपल ने शादी से जुड़ी शॉपिंग शुरू कर दी है। ऐसे में अब रणबीर की आंटी रीमा जैन (Reema Jain) ने शादी की खबरों का खंडन किया है। पिंकविला से बातचीत में रीमा जैन ने कहा- ‘मुझे सच में अभी तक कुछ भी नहीं पता है। वे दोनों शादी कब कर रहे हैं। दोनों जल्द ही फैसला करेंगे और फिर आप सभी को पता चल जाएगा।’
यह पूछे जाने पर कि क्या आलिया और रणबीर के अप्रैल में शादी कर रहे हैं तो जवाब में रीमा ने कहा- ‘ये अफवाहें लंबे समय से चल रहे हैं, लेकिन हमने शादी से शुरू कोई तैयारी शुरू नहीं की हैं, तो शादी कैसे इतनी जल्दी होगी। अगर यह सच है तो यह मेरे लिए भी चौकने वाली खबर होगी। शादी जरूर होगी, लेकिन पता नहीं कब?’
आपको बता दें, रणबीर और आलिया हाल ही में वाराणसी से मुंबई लौटे हैं। वाराणसी में कपल ने अपनी आगामी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग पूरी की है। लेकिन मेकर्स ने इसकी आधिकारिक ऐलान अब जाकर की है। फिल्म निर्देशक अयान ने लिखा, ‘और अंत में … यह एक लपेट है! 5 साल जब हमने ब्रह्मास्त्र पर अपना पहला शॉट लिया, बिल्कुल अविश्वसनीय, चुनौतीपूर्ण, एक बार में -एक-जीवन भर की यात्रा !! भाग्य का कुछ हाथ कि हमने वाराणसी में ‘भाग एक: शिव’ की शूटिंग समाप्त की…. 09.09.2022 को रिलीज होगी फिल्म। ‘