
मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर (Actor) अनिल कपूर (Anil Kapoor) की अभिनीत (Starring) आगामी (Upcoming) फिल्म (Movie) ‘जुग जुग जियो’ (Jug Jugg Jeeyo) जल्द ही सिनेमाघरों में अपना जलवा दिखाने आ रही है। इस फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज हो चुका है। जो दर्शकों को काफी पसंद आया है। फैंस इस फिल्म को देखने के लिए इस कद्र उतावले हो रहे है कि वो इस फिल्म का पोस्टर और कटआउट लगाकर इसका जश्न धूमधाम से मना रहे है।
जिसका वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। इस फिल्म का ट्रेलर कल 22 मई 2022 को दोपहर 3 बजे रिलीज होगा। इस फिल्म में अनिल कपूर के साथ एक्ट्रेस नीतू कपूर, कियारा आडवाणी, प्राजक्ता कोली, वरुण धवन और मनीष पॉल भी अपने मुख्य किरदार में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन राज मेहता कर रहे है। राज मेहता दूसरी बार अभिनेत्री कियारा आडवाणी के साथ काम करने जा रहे है।
View this post on Instagram
इससे पहले राज मेहता ने फिल्म ‘गुड न्यूज़’ में एक्टर अक्षय कुमार, एक्ट्रेस करीना कपूर और कियारा आडवाणी को कास्ट किया था। जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला था। फिल्म ‘जुग जुग जियो’ का निर्माण करण जौहर प्रोडक्शन के बैनर तले हुआ है। ये फिल्म 24 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।