मणिरत्नम की ‘पोन्नियिन सेलवन’ का बेहतरीन प्रदर्शन, दूसरे दिन किया इतने करोड़ का बिजनेस

    Loading

    मुंबई: मणिरत्नम (Mani Ratnam) की ‘पोन्नियिन सेलवन’ (Ponniyin Selvan) फिल्म को दर्शकों से अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। 30 सितंबर को रिलीज हुई और ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की ‘विक्रम वेधा’ के साथ क्लैश हुई फिल्म ने दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर पहले ही 150 रुपये का आंकड़ा छू लिया है। ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि फिल्म पहले ही वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू चुकी है। उनके ट्वीट में लिखा है, ‘2 दिनों में, #PS1 ने WW बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन अपने नाम किया है, जोकि काफी अच्छा है। 

     

    पोन्नियिन सेलवन को तमिल फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक संभावित गेम-चेंजर माना जाता है। दो भागों वाली इस फ्रेंचाइजी की शूटिंग 500 करोड़ रुपये के बजट में की गई है। इसकी तारकीय कास्ट चियान विक्रम, ऐश्वर्या राय बच्चन, कार्थी, जयम रवि, तृषा, ऐश्वर्या लक्ष्मी, लाल, और शोभिता धूलिपाला सहित अन्य प्रमुख हैं। इसके साउंडट्रैक को एआर रहमान ने कंपोज किया है।

    फिल्म की सिनेमैटोग्राफी को रवि वर्मन ने संभाला है। इसे तमिलनाडु में Red Giant Movies द्वारा वितरित किया गया है। पोन्नियिन सेलवन आईमैक्स में रिलीज होने वाली पहली तमिल फिल्म बन गई है।