Photo: Instagram
Photo: Instagram

    Loading

    मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) साल 1987 में आदित्य पंचोली के साथ बॉलीवुड डेब्यू किया था। हालांकि पहली बार अर्चना को निकाह फिल्म के एक गाने में 10 सेकेंड के लिए देखा गया था। अर्चना ने अपने एक्टिंग करियर में सपोर्टिंग रोल ज्यादा निभाए। तब से अब तक अर्चना ने अभिनय के दम पर खूब नाम कमाया है। हालांकि उनकी निजी जिंदगी में अड़चने आती रही हैं। अब अर्चना और परमीत की तरह उनके बच्चे आर्यमन और आयुष्मान भी एक्टिंग की दुनिया में कदम रखना चाहते हैं। अर्चना ने एक इंटरव्यू में बताया है कि उनके दोनों बेटे इस समय ऑडिशन दे रहे हैं। 

    अर्चना ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया है कि उन्हें अपने दोनों बेटों पर गर्व है क्योंकि वह अपना रास्ता खुद बनाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने आगे बताया कि दोनों को कोई खास ट्रीटमेंट नहीं मिल रहा है क्योंकि दोनों एक सेलेब की फैमिली ने आते हैं। अर्चना पूरन सिंह ने अपने बेटों आर्यमान और आयुष्मान के बारे में कहा- ‘हां दोनों बहुत मेहनत कर रहे हैं जैसे बाकी नॉर्मल यंगस्टर करते हैं और ऑडिशन दे रहे हैं। बल्कि मेरा बड़ा बेटा कई ऑडिशन दे चुका है और मैं कह सकती हूं वह अच्छे असाइनमेंट के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।’

    अर्चना ने आगे कहा ‘ये कहना आसान होता है कि एक्टर के बेटे या बेटी को आसानी से काम मिल जाता है. हमारे केस में ऐसा कुछ भी नहीं है। मुझे गर्व है कि मेरे बेटे बहुत मेहनत कर रहे हैं और उन्हें कोई स्पेशल ट्रीटमेंट नहीं दिया जा रहा है। आशा करती हूं वह जल्द ही अपनी फिल्मी जर्नी शुरू करेंगे।’

    आज कल अर्चना पूरन सिंह कपिल शर्मा शो में जज की भूमिका निभाती हैं। उनका नाम सीरियल ‘श्रीमान श्रीमती जी’ से फेमस हुआ था। वह 18 साल की उम्र में मुंबई आईं थी जिसके बाद उन्होंने विज्ञापनों में काम करना शुरू किया। अर्चना फिल्म लव स्टोरी 2050, मोहब्बतें, कृष, कुछ कुछ होता है, मस्ती और बोल बच्चन जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।