
वीडियो में आपने देखा होगा हाई जम्प के बाद मुक्ति मोहन स्पीड के साथ स्विमिंग करती नजर आ ही हैं।
Bikini-clad dancer Mukti Mohan jumps in the pool, fans’ throbbing increases: बॉलीवुड अदाकारा और डांसर मुक्ति मोहन (Mukti Mohan) इन दिनों वेकेशन एन्जॉय कर रही है। इसके वेकेशन की कुछ शानदार तस्वीरें और वीडियो डांसर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट की हैं। इन बोल्ड तस्वीरों को देख मुक्ति मोहन के फैंस की धड़कने बढ़ गई हैं। जी हां, मुक्ति ने सोशल मीडिया पर ऐसा वीडियो पोस्ट किया है जिसे देख फैंस दीवाने हुए दिखाई दिए। इस वीडियो में अदाकारा बिकिनी पहने बेहद बोल्ड नजर आई। वीडियो में मुक्ति मोहन ब्लैक कलर की बिकिनी में दिखाई दी। अभिनेत्री हाई जंप मारते हुए अपने फ्लैट बॉडी करती दिखाई दी।
मुक्ति मोहन का ये बोल्ड अंदाज उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है। कुछ घंटो पहले पोस्ट इस वीडियो को अब तक 80 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं। देखिए ये वीडियो…
View this post on Instagram
वीडियो में आपने देखा होगा हाई जम्प के बाद मुक्ति मोहन स्पीड के साथ स्विमिंग करती नजर आ ही हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो, डांसर मुक्ति मोहन अपने एक्टिंग करियर में ‘ब्लड ब्रदर्स’, ‘साहिब बीवी और गैंगस्टर्स’, ‘दारुवू’, ‘हेट स्टोरी’, ‘कांची : द अनब्रेकेबल’ जैसी फिल्मों छोटे लेकिन अहम किरदार में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा मुक्ति ने अपनी किस्मत टीवी की दुनिया में भी आजमाई है। वह ‘जरा नचके दिखा’, ‘झलक दिखला जा’, ‘कॉमेडी सर्कस का जादू’, ‘नच बलिए’ और ‘खतरों के खिलाड़ी’ में दिखाई दी थी।