
मुंबई.होली के दिन रंग न बरसे ऐसा तो होना मुश्किल है भाई... रंग, गुलाल और पानी के साथ होली का मज़ा ही कुछ और है और अगर इसके साथ मजेदार गाने बज जाए तो होली की मस्ती दो गुना हो जाता हैं।इस मस्ती
मुंबई. होली के दिन रंग न बरसे ऐसा तो होना मुश्किल है भाई… रंग, गुलाल और पानी के साथ होली का मज़ा ही कुछ और है और अगर इसके साथ मजेदार गाने बज जाए तो होली की मस्ती दो गुना हो जाता हैं।इस मस्ती में बॉलीवुड हमारी बेहद मदद करता है।होली तो दुश्मन को भी दोस्त बना देती है और जहा ठंडाई से ठंडाई के गिलास टकराते है तो वह तो सब कुछ भूल भाल कर सब झूमने लगते है।बॉलीवुड में ऐसे ही कुछ गाने है जो हमे झूमने पर मजबूर कर देते हैं।यह कुछ गाने ही है जो हमेशा से हमें नए यादे बनाने में मदद करते है.हम बात कर रहे है कुछ ऐसे हिट गानों की जिनपर बरसों से लोग थिरकते आ रहे है तो चाहिए इस बार भी हम इनका लुफ्त उठाते हैं….
यह भी पढ़े :-इस अनोखे अंदाज में फ़िल्मी सितारें मनाते है होली, देखें वीडियो
साल 1975 में रिलीज हुई फिल्म शोले का सुपरहिट गाना "होली के दिन दिल खिल जाते हैं’ इस गाने पर हर कोई डांस करता है।इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, धर्मेद्र, हेमा मालिनी, जया बच्चन मुख्य किरदार ने नजर आए थे।इस गाने में हेमा मालिनी, धमेंद्र, अमितभ बच्चन और अन्य मस्ती करते हुए होली का त्यौहार मनाते है ।
होली का त्यौहार आया और बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन के गाने पर कोई थिरके नहीं ऐसा होने से रहा। अमिताभ बच्चन की फिल्म सिलसिला का फेमस गाना "रंग बरसे" पर बिग बी के स्टाईल में अक्सर लोग जमकर थिरकते है। इसी फिल्म के साथ बिग बी एक और फिल्म ‘बागबान’ का गाना "होली खेले रघुवीरा अवध में होली खेले रघुवीरा" भी काफी फेमस गाना है।इस गाने पर अक्सर लोग जोड़ियों में थिरकते है ।