
मुंबई : एक्ट्रेस माहिरा खान (Mahira Khan) पाकिस्तानी फिल्मों से एक्टिंग की शुरुआत करने के बाद साल 2017 में रिलीज हुई एक्शन-रोमांस फिल्म ‘रईस’ (Raees) से बॉलीवुड (Bollywood) डेब्यू की थीं। एक्ट्रेस को लेकर इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एक्ट्रेस ने अपने बॉयफ्रेंड और बिजनेसमैन सलीम करीम (Salim Karim) से दूसरी शादी कर ली हैं। शादी से पहले दोनों एक-दूसरे को करीब पांच साल तक डेट कर चुके हैं।
उनके शादी से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर झाई हुई है। माहिरा खान के वेडिंग सेरेमनी का वीडियो उनकी मैनेजर अनुशाय तल्हा खान ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी शेयर किया है। वीडियो में माहिरा लाइट ब्लू लहंगे में नजर आ रही हैं। उन्हें मैचिंग लॉन्ग चुनरी से लंबा घूंघट लिए हुए भी देखा जा सकता है। वीडियो में वो अपने शौहर सलीम करीम की तरफ बढ़ते हुए दिखाई दे रही हैं।
सलीम करीम हुए इमोशनल
वहीं सलीम करीम भी ब्लैक शेरवानी और मैचिंग पायजामा पहने दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने अपने सिर पर ब्लू कलर की पगड़ी भी बांध रखी है। वीडियो में सलीम करीम को इमोशनल होते हुए भी देखा जा सकता है। उनके आंखों से खुशी के आंसू छलकते हुए नजर आ रहे हैं। जिसके बाद सलीम माहिरा का घूंघट उठाते हैं और फिर उन्हें गले लगाते हैं। जिसके बाद सलीम अपनी पत्नी माहिरा के माथे पर किस करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। कपल की शादी में उनके रिश्तेदार और क्लोज फ्रेंड्स ही शामिल हुए थे।
My heart 🤍
May this be the beginning of a beautiful life ahead for you! You deserve every ounce of happiness #MahiraKhan pic.twitter.com/7DHBIjHTGf
— ~ɐuıH~ (@DarGaeKya) October 1, 2023
अली असकरी से हुई थी पहली शादी
बता दें कि माहिरा की पहली शादी साल 2007 में उनके बचपन के दोस्त अली असकरी के साथ हुई थी। जिनसे एक बेटा भी है। जिसका नाम अजलान है। हालांकि, माहिरा और अली असकरी का रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला और दोनों ने साल 2015 में तलाक ले लिया था।