Photo: Netfilx Instagram
Photo: Netfilx Instagram

    Loading

    मुंबई: फ्रांस की लोकप्रिय सीरिज पर आधारित ‘कॉल माय एजेंट: बॉलीवुड’ (Call My Agent : Bollywood) ऑनलाइन प्रसारण मंच नेटफ्लिक्स (Netflix) पर 29 अक्टूबर को प्रदर्शित होगी। ऑनलाइन प्रसारणकर्ता कंपनी ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की।  इस सीरिज में आहाना कुमरा (Aahana Kumra), आयुष मेहरा (Ayush Mehra), रजत कपूर (Rajat Kapoor) और सोनी राजदान (Soni Razdan) हैं।

    इसमें चार एजेंट अपनी एजेंसी को बचाने की कोशिश में लगे हैं, जो संस्थापक की मौत के बाद बंद होने के कगार पर है। इसका निर्माण बनिजय एशिया के साथ अप्लॉज एंटरटेनमेंट ने किया है। इस सीरीज की घोषणा पिछले साल अक्टूबर में की गई थी। इस फ्रेंच सीरिज का नाम ‘डिक्स पॉर सेंट’ था।

     
     
     
     
     
    View this post on Instagram
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     

    A post shared by Netflix India (@netflix_in)

    नेटफ्लिक्स ने सीरीज का पहला ट्रेलर जारी किया है, जिसमें बॉलीवुड की चकाचौंध की दुनिया का उतार-चढ़ाव दिखाया गया है। इस शो में फराह खान (Farah Khan), अली फजल (Ali Fazal), ऋचा चड्ढा (Richa Chadha), लारा दत्ता (Lara Dutta), जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff)और दिया मिर्जा (Diya Mirza) जैसे कलाकार भी कुछ दृश्यों में विशेष तौर पर नजर आएंगे।