
मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) हाल ही में मुंबई भाजपा अध्यक्ष आशीष शेलार (Ashish Shelar) के घर पहुंचे थे। जहां वो गणेश उत्सव में शामिल हुए। एक्टर ने गणपति बप्पा के सामने हाथ जोड़कर भगवान का आशीर्वाद लिया। आमिर खान के गणपति दर्शन का वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। आमिर खान 26 सितंबर, मंगलवार को राजनेता आशीष शेलार के आवास पर पहुंचे थे। जहां उन्होंने गणपति बप्पा की पूजा की। जिसके बाद उन्होंने भाजपा अध्यक्ष और क्रिकेट प्रशासक आशीष शेलार के साथ तस्वीरें भी खिंचवाई।
एएनआई ने आमिर खान के गणपति दर्शन का एक वीडियो अपने एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर शेयर किया है। जिसमें आमिर खान हाथ में मिठाई की थाल लिए राजनेता आशीष के घर में एंट्री करते दिखाई दे रहे हैं। एक्टर दर्शन के लिए मंदिर के अंदर जाते हैं। जहां वो बप्पा का पूजा कर आशीर्वाद लेते हैं। जिसके बाद उन्हें राजनेता आशीष शेलार के साथ तस्वीरें खिंचवाते हुए भी देखा जा सकता है। जिसके बाद आशीष आमिर को एक गुलदस्ता और भगवान शिव का एक फोटो फ्रेम भेंट करते हैं।
#WATCH Mumbai: Actor Aamir Khan arrives at Mumbai BJP President Ashish Shelar’s Ganpati program. (26.09)#GaneshChaturthi pic.twitter.com/lXxFWFTSXZ
— ANI (@ANI) September 27, 2023
आखिरी बार फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में आए थे नजर
आमिर खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो आखिरी बार करीना कपूर खान के साथ ड्रामा फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आमिर खान की दो अपकमिंग फिल्में पाइपलाइन में हैं। जिसमें एक फिल्म में आमिर खान लीड रोल में नजर आएंगे तो वहीं दूसरी फिल्म में वो बतौर प्रोड्यूसर काम करेंगे। खबरों की माने तो एक्टर के फिल्म की शूटिंग जनवरी, 2024 में शुरू होगी और उसी साल क्रिसमस के मौके फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
फिल्म ‘लापता लेडीज’ इस दिन होगी रिलीज
किरण राव द्वारा निर्देशित फिल्म ‘लापाता लेडीज’ का 8 सितंबर को टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में स्क्रीनिंग हुआ था। फिल्म में नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, रवि किशन, छाया कदम और स्पर्श श्रीवास्तव अहम भूमिका में हैं। जियो स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत फिल्म ‘लापता लेडीज’ को आमिर खान प्रोडक्शंस और किंडलिंग प्रोडक्शंस के बैनर तले आमिर खान और ज्योति देशपांडे ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म 5 जनवरी, 2024 को रिलीज होगी।