Aayush Sharma
Photo - Instagram

    Loading

    मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर (Actor) आयुष शर्मा (Aayush Sharma) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘AS04’ को लेकर काफी बिजी चल रहे हैं। वो इस फिल्म पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं। वो इस फिल्म में अपना शानदार एक्शन दिखाने के लिए अपनी सॉलिड बॉडी बनाने में जुटे हुए हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने वर्कआउट सेशन की तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों में उनकी बेहतर पर्सनालिटी देखने को मिल रही है।

    वो जिम में पसीना बहाते हुए नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों में वो एब्स और टोंड बॉडी दिखाते दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने अपने इन तस्वीरों को शेयर कर लिखा, “AS04’ बड़ा एक्शन आ रहा है … अभी भी काम बाकी है.. इस बार लीनर एंड बिगर, क्या बोलता कोच साब राजेंद्र ढोले। और कुणाल मंडल तुम तो छिपे हुए फोटोग्राफर निकले, कितना टैलेंट है भाई?” उनके इस पर्सनालिटी को देखकर उनके फैंस अपनी निगाहें नहीं हटा पा रहे हैं। उनके इस पोस्ट को अब तक 79 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं।

     
     
     
     
     
    View this post on Instagram
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     

    A post shared by Aayush Sharma (@aaysharma)

    बता दें कि आयुष शर्मा ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘AS04’ के टीजर को पहले ही जारी कर दिया है। जिसको देखने के बाद फैंस उनकी इस फिल्म को देखने के लिए काफी उत्साहित हैं। इस फिल्म में आयुष शर्मा के अलावा साउथ सुपरस्टार जगतपति बाबू और एक्ट्रेस सुश्री मिश्रा भी नजर आएंगी। कात्यायन शिवपुरी द्वारा निर्देशित यह अनटाइटल्ड एक्शन फिल्म 2023 में रिलीज होगी।