अभिनेता प्रकाश राज ने उदयनिधि के हिंदू विरोधी बयान का किया सपोर्ट, सनातन धर्म को बताया डेंगू

Loading

मुंबई: साउथ और हिंदी फिल्मों के विलेन प्रकाश राज हमेशा अपने कंट्रोवर्शियल बयानों के कारण सुर्खियों में बने रहते है। हाल ही में तमिलनाडु के नेता उदयनिधि स्टालिन के हिंदू विरोधी बयानों पर खासा हंगामा हुआ था। अब प्रकाश राज ने इस बयान का सपोर्ट कर नया हंगामा खड़ा कर दिया है। पहले ‘तनातन’ कहकर सनातन का मजाक उड़ाने वाले एक्टर प्रकाश राज ने एक बार फिर सनातन धर्म को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि, ‘सनातन डेंगू की तरह है और इसका खात्मा होना जरूरी है।’

दरअसल, रविवार शाम को कलबुर्गी के एस.एम. पंडित रंगमंदिर में लेखकों, कलाकारों और एक्टिविस्टों के साथ एक कार्यक्रम में बातचीत करते हुए प्रकाश राज ने कहा, ‘जो लोग सनातन धर्म और हिंदुत्व को कायम रखने पर आक्रामक रूप से बोलते हैं, वे हिंदू नहीं हैं। वे खुद को हिंदुत्व के ठेकेदार के रूप में पेश करते हैं। हमें उन्हें बताना होगा कि वे अपने राजनीतिक गलत इरादों को आगे बढ़ाने के लिए बोल रहे हैं। लोगों को इसे अवश्य समझना चाहिए और मुझे आशा है कि वे समझेंगे।’

प्रकाश राज का ये बयान सामने आते ही उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी हुआ। साथ ही कलेक्टर से प्रकाश राज के शहर में प्रवेश पर रोक लगाने की मांग की गई। बता दें कि प्रकाश राज हमेशा से ही केंद्र सरकार पर हमलावर रहे हैं। इससे पहले वो चंद्रयान मिशन का मजाक उड़ाकर भी लोगों के निशाने पर आ चुके हैं। बता दें कि प्रकाश राज एक्टिंग के साथ-साथ राजनेता भी बनना चाहते हैं। वह हर बार लोकसभा चुनाव लड़ते हैं, लेकिन हार जाते हैं और इस हार का गुस्सा वह ऐसे बयानों के जरिए निकालते रहते हैं।