
मुंबई: साल 2002 में आई विक्रम भट्ट की फिल्म ‘आवारा पागल दीवाना’ के सीक्वल की तैयारी जोरों पर है। इस बीच खबर आई है कि फिल्म से अक्षय कुमार की छुट्टी कर दी गई है। इससे पहले अक्षय को वेलकम के सीक्वल से भी चलता कर दिया गया था। खबरों की मानें तो अब इस फिल्म में सुनील शेट्टी, परेश रावल और जॉनी लीवर के अलावा संजय दत्त और अरशद वारसी भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे।
अक्षय कुमार और प्रोड्यूसर के बीच विवाद
खबरों के मुताबिक फिरोज नाडियाडवाला और अक्षय के बीच लंबे वक्त से विवाद चल रहा है। इससे अक्षय के करियर पर भी बुरा प्रभाव पड़ा है। बता दें कि निर्माता फिरोज नाडियाडवाला ने अक्षय कुमार को फिल्म ‘हेरा फेरी-3’ के लिए अपनी फीस कम करने को कहा था। लेकिन अक्षय के इंकार के बाद उन्हें इस फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। जिससे आहत होकर अक्षय ने खुद आवारा पागल दीवाना के सीक्वल से खुद को अलग कर लिया। वैसे अक्षय और फिरोज ने साथ में कई सक्सेसफुल प्रोजेक्ट्स पर काम किया है।
View this post on Instagram
देखेंगे हंसी का डबल डोज
बता दें कि यह मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी हिट साबित हुई थी। खासकर परेश रावल और जॉनी लीवर की कॉमेडी ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया था। अब मुन्ना भाई और सर्किट की एंट्री से दर्शकों को हंसी का डबल डोज मिलने की उम्मीद है।