बिग बी ने लिखी कोरोना पर कविता, कही यह बात, देखें वीडियो

मुंबई. दुनियाभर में जानलेवा कोरोनावायरस के कारण लोग डरे हुए है। भारत में 74 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके है। साथ ही इस वायरस के कारण भारत में एक व्यक्ति की मौत हो गयी है। देश में लोग घर से बाहर

Loading

मुंबई. दुनियाभर में जानलेवा कोरोनावायरस के कारण लोग डरे हुए है। भारत में 74 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके है। साथ ही इस वायरस के कारण भारत में एक व्यक्ति की मौत हो गयी है। देश में लोग घर से बाहर निकलने से दर रहे है, बॉलीवुड में भी कोरोनावायरस का असर हो रहा है। इसीबीच बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन ने इस वायरस के बारे में अपनी प्रतिक्रिया दी है।

यह भी पढ़े : कोरोना के कारण टली सूर्यवंशी की रिलीज डेट

अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमे उन्होंने एक कविता के जरिए इस वायरस के बारे में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। साथ ही उन्होंने देशवासियों को अपना ध्यान और सावधानी बरतने के लिए कहा है। अमिताभ बच्चन ने कहा, ‘बहुत इलाज बताते हैं जन-जनमानस सब। किसकी सुनें किसकी नहीं कौन बताए अब। कोई कहता है कलौंजी पीसो कोई कहता है आंवला रस। कोई कहता है घर में बैठो हिलो न टस से मस। ईर कहते हैं और बीर कहते हैं ऐसा कुछ भी करो न। बिना साबुन हाथ न धोएं और किसी को छुएं न। हमने कहा कि चलो हम ही कर देते हैं जैसा बोल रहे हैं सब। आने दो कोरोना-वोरोना ठेंगा दिखाओ तब। ‘

आपको बता दे कि, कोरोनावायरस के कारण बॉलीवुड के बिज़नेस पर काफी असर पड़ा है। कई अवॉर्ड्स फंक्शन और इवेंट्स रद्द कर दिए गए है। बॉलीवुड सेलेब्स भी भीड़ की जगह से दुरी बना रहे है।