ऑस्कर को लेकर ए आर रहमान का बड़ा बयान, कहा- ‘भारत से गलत फिल्मों का…’

Loading

नई दिल्ली: देश और दुनिया में हर तरफ अब ऑस्कर की ही चर्चा हो रही है। जैसा की हम सब जानते है इस साल के 95वें ऑस्कर अवॉर्ड समारोह में भारत का डंका बजा, जिसकी वजह से भारत फिर एक बार विश्व स्तर पर चर्चा में आ गया है। फिल्म आरआरआर में नाटू-नाटू और डॉक्यूमेंट्री फिल्म द एलिफेंट व्हिस्परर्स ने ऑस्कर जीतकर इतिहास रच दिया था। इन पुरस्कार विजेताओं की आज भी पूरी दुनिया में सराहना की जा रही है। हर भारतीय इस जीत पर गौरवान्वित महसूस कर रहा है। इसी बीच दो ऑस्कर जीत चुके एआर रहमान का एक इंटरव्यू इस वक्त काफी चर्चा में है। इसमें उन्होंने भारतीय फिल्मों को ऑस्कर में भेजने को लेकर बड़ा बयान दिया है। आइए जानते है उन्होंने क्या कहा है… 

चर्चा में है रहमान का इंटरव्यू

दरअसल इन दिनों दो ऑस्कर जीत चुके ए आर रहमान का इंटरव्यू इस वक्त चर्चा में है। इसमें उन्होंने भारतीय फिल्मों को ऑस्कर में भेजने को लेकर बड़ा बयान दिया है। अब एआर रहमान का इंटरव्यू तेजी से वायरल हो रहा है। उन्होंने संगीत के बारे में कई टिप्पणियां की हैं, साथ ही इस इंटरव्यू में ऑस्कर के लिए चुनी जाने वाली फिल्मों के बारे में भी बड़ा बयान दिया है। 

रहमान की संगीत को लेकर टिप्पणियां 

अब तेजी से वायरल हो रहे इस इंटरव्यू में, एल सुब्रमण्यम ने एआर रहमान से पूछा कि उन्होंने कई संगीतकारों और एक आर्केस्ट्रा के साथ संगीत बनाने के पुराने तरीके को कैसे बदला। रहमान ने कहा, ‘यह तकनीक के विकास के कारण है। पहले एक फिल्म के लिए केवल आठ ट्रैक होते थे, लेकिन मैं जिंगल बैकग्राउंड से आया था, इसलिए मेरे पास 16 ट्रैक थे और मैं इसके साथ बहुत कुछ कर सकता था।’ 

ऑस्कर के लिए चुनी गई फ़िल्में..

उन्होंने आगे कहा कि, ‘ऑर्केस्ट्रा उन दिनों महंगे थे, लेकिन सभी बड़े वाद्य यंत्र छोटे हो गए। इसने मुझे प्रयोग करने और सफल होने के लिए काफी समय दिया। मेरी असफलताओं को कोई नहीं जानता, लोगों ने केवल मेरी सफलताएं देखी हैं, क्योंकि यह सब स्टूडियो में हुआ। मेरे स्टूडियो ने मुझे वह आजादी दी।’ ऑस्कर के लिए चुनी गई फिल्मों के बारे में एआर रहमान ने कहा, ‘कभी-कभी मैं देखता हूं कि हमारी फिल्में ऑस्कर में तो जाती हैं, लेकिन अवॉर्ड नहीं मिल पाता।’

‘ऑस्कर के लिए गलत फिल्मों का चुनाव’

इस इंटरव्यू में बात करते हुए उन्होंने आगे कहा, ‘ऑस्कर के लिए गलत फिल्में भेजी जा रही हैं। मुझे लगता है कि ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए। हमें दूसरे व्यक्ति के दृष्टिकोण से सोचना चाहिए। यहां क्या हो रहा है, यह देखने के लिए मुझे पश्चिमी देशों की तरह सोचना होगा।’ रहमान ने इस इंटरव्यू में कहा है कि ‘हमें अपनी जगह पर रहना चाहिए और अपने तरीके से सोचना चाहिए।’ इस वीडियो के बारे में यह पता चला है कि ये इंटरव्यू आज का नहीं बल्कि पुराना है यानी जनवरी के महीने का जो अब चर्चा में है। 

पुराना वीडियो अब हुआ वायरल 

आपको बता दें कि एस.एस. राजामौली की आरआरआर के तेलुगु गीत नाटू नाटू के सर्वश्रेष्ठ ओरिजिनल सॉन्ग के लिए ऑस्कर जीतने के कुछ दिनों बाद ए आर रहमान का यह वीडियो साझा किया गया है। गौरतलब हो कि मशहूर संगीतकार रहमान ने 2009 में स्लमडॉग मिलियनेयर के जय हो गाने के लिए इसी श्रेणी में ऑस्कर जीता था। फ़िलहाल ए आर रहमान का यह बयान बहुत चर्चा में है।